नीमच में होली को लेकर शराब के दाम में भारी कमी:

*शराब के दाम में भारी कमी: होली को लेकर नीमच मे सिर्फ 500 रूपए में मिल रही है ग्रीन पार्क की बोतल, शराब दुकानों पर उमड रही है भीड— कल धुलेंडी पर्व पर रहेगी दुकानें बंद, शराबप्रेमी कल के लिए इंतजाम करने में जुटे…*
*नीमच। रंगों के त्यौहार होली को लेकर हर तरफ उल्लास और उमंग है। नीमच जिले में शराब के भाव में भारी कमी कर दी गई है। रंगों के त्यौहार पर लाइसेंसी ठेकेदार द्वारा करीब से 50 फीसदी तक की छूट दी गई है। ग्रीन पार्क की बोतल पर यह आफर लागू है। सामान्य दिनों में ग्रीन पार्क की बोतल 1000 रूपए में मिलती है, लेकिन आज गुरूवार को सिर्फ 500 रूपए में जिले की शराब दुकानों पर प्रदान की जा रही है। सुबह से ही यह आफर चल रहा है। शराब दुकानों पर जमकर भीड उमड रही है। धुलेंडी पर्व का स्टॉक एक दिन पहले ही कर रहे है, क्योंकि धुलेंडी पर शुक्रवार को जिले की सभी दुकानें बंद रहेगी। नीमच शहर सहित जिलेभर की शराब दुकानों पर सिर्फ आज के लिए ही विशेष छूट प्रदान की जा रही है।*