नीमच

आदर्श ग्राम खेतपालिया में स्वामी विवेकानन्द वाचनालय जनसूचना केन्द्र का हुआ शुभारंभ*

*आदर्श ग्राम खेतपालिया में स्वामी विवेकानन्द वाचनालय जनसूचना केन्द्र का हुआ शुभारंभ

मप्र जनअभियान परिषद द्वारा संचालित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्था देव श्री जन सेवा फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत खेतपालिया में विवेकानंद वाचनालय एवं जन सूचना केंद्र शुभारंभ किया गया है शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह जी एवं ठाकुर,ब्लाक समन्वयक महेन्द्र पाल सिंह जी भाटी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत सरपंच पप्पू दास बैरागी द्वारा फीता काटकर सेक्टर 04 के चयनित आदर्श खेत पलिया में स्वामी विवेकानन्द वाचनालय जनसूचना केन्द्र का शुभारंभ किया गया।वाचनालय में ज्ञानवर्द्धक पुस्तको का संग्रह उपलब्ध है जिसमे युवाओ के व्यक्तित्व विकास हेतु महापुरुषो के जीवन चरित्र आधारित किताबे,पत्रिकाए,साहित्य पढ़ने हेतु खुला रहेगा जिससे बौद्धिक विकास होगा।इस दौरान कार्यक्रम समन्वयक कृष्णा धनगर ने उपस्थितजनों को बताया की जनसूचना केन्द्र के माध्यम से ग्राम के लोगो को शासकीय योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर उस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति के सदस्य, अनिल धनगर अंकित धनगर सीएम सीएल डीपी स्टूडेन्ट MSW/BSW विनोद धनगर कमल धनगर कमलेश धनगर ज्योति बागडे जय धनगर घनश्याम पाटीदार परामर्शदाता डॉ अर्जुन धनगर सहित ग्रामीण जन मुन्ना लाल जी पटेल साहब संदीप कच्छावा के साथ ही गांव के युवा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button