केंद्रीय बजट की प्रति जलाकर आंगनबाड़ी कर्मीयो ने किया प्रदर्शन
केंद्रीय बजट की प्रति जलाकर आंगनबाड़ी कर्मीयो ने किया प्रदर्शन
नीमच। केंद्रीय बजट की प्रति जलाकर आंगनबाड़ी कर्मीयो ने किया प्रदर्शन । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन सीटू की जिला अध्यक्ष वीना पथरोड एवं जिला सचिन छाया शुक्ला ने बताया कि केंद्रीय बजट 2025-26 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए मानदेय राशि में किसी भी प्रकार की वृद्धि न किए जाने एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा का लाभ न दिए जाने के विरोध में जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने स्थानीय 40 चौराहे पर बजट की प्रति जलाकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पूरे देश में किया गया ।नेताओं ने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए बजट आवंटन भी नहीं बढ़ाया गया है ।
बेटी बचाओ अभियान की स्थिति भी ऐसी ही है। वही पूरक पोषण में प्रति हितग्राही केवल पांच पैसे की वृद्धि की गई है वह भी 7 साल बाद। यह अमानवियता की सीमा तक भी अल्प है। पहले ही देश में बच्चे और धात्री महिलाएं कुपोषण से जूझ रही है ऐसी स्थिति में सरकार का यह रवैया बहुत ही अफसोस जनक है ।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका सरकार के सारे काम निर्विध्न ढंग से निष्पादित करती है।लेकिन उनके विषय में ना सोच कर सरकार ने बता दिया है कि महिलाओं के प्रति सहानुभूति सिर्फ झूठा दिखावा है। संगठन ने आगे और तीव्र आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
साथ ही संगठन प्रारंभिक बाल शिक्षा और बच्चों के विकास के कानूनी अधिकारों, तथा कर्मियों के लिए न्यूनतम वेतन और पेंशन के अधिकार की लड़ाई को तेज करेगा। इस अवसर पर सीटू के जिला कार्यक्रारीअध्यक्ष किशोर जवेरिया, रेखा तिवारी, अंजना प्लास ,अर्चना परमार, लता सुनहार, नीतू मौर्य, कुसुम, क्रांति शर्मा, सीमा छेत्री, अर्चना सेन, सोनू , ममता किलोरिया , भावना त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थी।