सुन रे संवारा मंडफिया वाला काली गाड़ी लानी है… सांवरिया सेठ की भव्य भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा के भजनों पर झूमे भक्त
सांवलिया सेठ के जयकारों के साथ नीमच से सांवरिया जी पैदल यात्रा होगी रवाना
नीमच। जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा (गंगानगर) द्वारा आयोजित नीमच से मंडफिया श्री सांवरिया सेठजी तक भव्य एवं विशाल पैदल यात्रा की पूर्व संध्या को नीमच के लायंस पार्क के यहां सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे समाज सेवी अशोक जी अरोरा (गंगानगर) द्वारा गोकुल शर्मा का स्वागत किया गया।
भजन संध्या को सुनने आये हजारों भक्त भजन गायक श्री शर्मा के भजनों का खूब आनंद लिया। गोकुल शर्मा ने सांवरिया सेठ के भजनों की कई शानदार प्रस्तुतियां दी जिसमे “सुन रे संवारा मंडफिया वारा काली गाड़ी लानी है…” “अरे गाड़ियां गाड़ियां और होटलां पे नाम लिख्यों सांवरिया को…” जैसे भजनों पर भक्त अपने आप को थिरकने से नही रोक पाए।
भजन गायक शर्मा ने देर रात तक एक से बढ़कर एक भजन सुनाए। देर रात तक सांवलिया सेठ के जयकारों से शहर गूंजा।
आज रवाना होगी विशाल पैदल यात्रा
समाजसेवी अरुल अशोक अरोरा (गंगानगर) के तत्वावधान में निःशुल्क नीमच से मंडफिया स्थित सांवरिया सेठ तक पैदल यात्रा आज सुबह 10 बजे गुरुद्वारा चौराहे से निकलेगी। सांवरिया सेठ के जयकारों के साथ नीमच सहित पूरे अंचल के हजारों भक्त सांवरिया सेठ के फूलों से सजे रथ के साथ रवाना होंगे। यात्रा का जगह जगह अनेकों संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा।