धर्मनीमच

झांतला में धाकड़ समाज का ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

*विधायक सखलेचा ने एक लाख छपन हजार रुपये की लागत से 60 मिक्सर ज्यूसर वर वधु को भेंट किये

सिंगोली। सिंगोली तहसील क्षेत्र के ग्राम झांतला के नई आबादी स्थित स्वामी विवेकानंद खेल मैदान में रविवार को झांतला का प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ ।
सम्मेलन में सभी 60 जोड़ो ने हिन्दू संस्कृति से जुड़ी रस्मो को पूरी करते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि के साथ फेरे लेकर तथा एक दूसरे को वरमाला पहनाकर दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश किया।
इस अवसर पर आयोजित आशीर्वाद समारोह को सम्बोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने नव दम्पतियों को सुखद जीवन की शुभकामनाएं दी और समाज की एकता और विकास के लिये सामुहिक विवाह को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बालिकाओ को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाजजनों को अपनी बेटियों को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाने का आव्हान किया
विधायक सखलेचा ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत क्षेत्र की 19 पात्र बेटियों के प्रत्येक खाते में 49000 रुपये की राशि वधुओ (बालिकाओ) के खाते में ट्रांसफर कर दी गयी है
श्री सखलेचा ने धाकड़ समाज व जनपद पंचायत के अधिकारियों को इस बेहतरीन आयोजन की बहुत बहुत बधाई प्रेषित की

विधायक सखलेचा ने झांतला में आयोजित विवाह सम्मेलन को जिले का अब तक का सबसे भव्य व बेतरीन कार्यक्रम बताकर आयोजन समिति को दिल से धन्यवाद व बधाई दी । साथ ही पहली बार आसपास व क्षेत्र के 19 पात्र वैवाहिक जोड़ो को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ मिला जो जावद विधानसभा ही नही बल्कि प्रदेश का पहला आयोजन है। जंहा सामूहिक विवाह सम्मेलन में 19 वर वधु मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत वैवाहिक परिणयसूत्र व शादी की रस्म व सात फेरो के लाभ में शामिल किये गए । समाज व सरकार का सामूहिक कार्यक्रम सोने पर सुहागा से कम नही
विधायक सखलेचा ने बताया कि
मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यह महत्वाकांशी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सपने को आपने साकार कर दिखाया
विधायक सखलेचा ने इस अवसर पर एक लाख छप्पन हजार की लागत से 60 मिक्सर ज्यूसर जो प्रति जोड़े को अपनी तरफ से एक एक मिक्सर ज्यूसर देने की घोषणा की ।
सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान जावद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याक्षी समंदर पटेल, कांग्रेस के वरिष्ट एवं नेता डीपी धाकड़ कांग्रेस के कद्दावर नेता सत्यनारायण पाटीदार किसान नेता राजकुमार अहीर कांग्रेस के सक्रिय व युवा नेता बाल किशन धाकड़ लाडपुरा, नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ सिंगोली भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम मेघवंशी सहित समाज के कई भामाशाहो ने वर वधु को आशीर्वाद वचन दिए।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर धाकड़ समाज के प्रतिभावान युवक युवतियों व अतिथियो द्वारा गोल्ड मेडल पर प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर समाज के भामाशाहों व अतिथियो द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष नानालाल धाकड़ झांतला को सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता पर उनका भव्य स्वागत सत्कार किया गया ।

सामूहिक विवाह से सम्मेलन के दौरान मांगलिक कार्यक्रम इस प्रकार रहे ।

प्रतिभोज सुबह 11 बजे से देर शाम तक चला।

गणपति स्थापना सवेरे सवा आठ बजे, मंगल कलश (बासन )सवेरे 9 बजे , मायरा 12 बजे से 2 बजे तक चला, प्रतिभा सम्मान समारोह 2 बजे से 4 बजे तक चला, तोरण 4 बजे से साढ़े चार बजे तक चला पाणिग्रहण साढ़े चार बजे से साढ़े छह बजे तक चला, आशीर्वाद समारोह 7 बजे से रात्री 10 बजे तक चला व रात्री में 11 बजे बिदाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button