नीमच

अरावली सम्राट महाराजा रामाभील के जन्मोत्सव का होगा आयोजन 5 फरवरी को रामपुरा में

रामपुरा : प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामपुरा नगर के स्थापक अरावली अंचल के सम्राट 56 गढ़ महाराजा रामाभील के जन्मोत्सव का आयोजन 5 फरवरी 2025 को रामपुरा नगर मे आयोजित किया जाएगा, जिसको लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी है एवं आज अंतिम बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आयोजन समिति ने अंतिम निर्णय पर मोहर लगा दी है
ज्ञात हो कार्यक्रम पिछले दो वर्ष से 5 मार्च को आयोजित किया जा रहा था लेकिन मार्च महीने विद्यार्थियो के परिक्षा का समय रहता है और जुलूस मे ढोल बैंड बाजे इत्यादी वाद्य यंत्रों की ध्वनी से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में परेशानी होती है एवं कृषि कार्य का सीजन होने से आदिवासी भील समाज के लोग कृषि मजदूरी हेतु पलायन कर जाते हैं जिस कारण कार्यक्रम पूरी तरह से सफल नहीं हो पाता हे जिस कारण आयोजन समिति ने आयोजन दिनांक में संशोधन किया हे अब प्रतिवर्ष 5 मार्च के स्थान पर 5 फरवरी को जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
कार्यक्रम मे क्षेत्र के विधायक महोदय नगर पंचायत अध्यक्ष बाहर से पधारे हुए समाजसेवी मुख्य अतिथि होंगे कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र के सभी भाई बहन सादर आमंत्रित है

बैठक में पवन भील जिला सचिव, लक्ष्मण खाटकी भील जिला प्रभारी, लालाराम भील जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष आयोजन समिति, राज मांडोतीया सचिव, कृषभ मांडोतीया कोषाध्यक्ष, राजु कटारा व्यवस्थापक, विरम सुरावत , राकेश ओसारी, रामलाल बाडून्द, रोहीत दायणा , मोहन, सुरज खाटकी, घनश्याम, गौरव मुच्छाल, भेरूलाल, कमलेश एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button