नीमच
नीमच केंट थाने की पुलिस टीम में शामिल पुलिस अधिकारी सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे
नीमच केंट थाने की पुलिस टीम में शामिल पुलिस अधिकारी सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचे
जोधपुर से लोट रहे थे निंबाहेडा के पास बस ने मारी टक्कर आर्टीना कार को
नीमच। लगभग कुछ माह पूर्व मनासा थाने में पदस्थ आरक्षक राजाराम जाट स्कॉर्पियो में जो दुर्घटना हुई थी जिसमें आरक्षक राजाराम जाट की मृत्यु हो गई थी इस मामले की जांच पड़ताल में दो जोधपुर के आरोपियों को पकड़ने गई नीमच केंट पुलिस की टीम जो कि एक टैक्सी वाहन अर्टिगा कार मैं सवार होकर जोधपुर गई थी सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह, सहायक उप निरीक्षक शिवराज सिंह खींची, कैलाश गुर्जर, अर्टिगा कार वाहन चालक सूरजमल मीणा की कार जोधपुर से लौटते समय निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रावलिया के समीप एक ट्रक से टकरा गई इस दुर्घटना में नीमच कैंट पुलिस टीम और ड्राइवर सभी सकुशल है लेकिन टैक्सी वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया