Sansad Ratna संसद रत्न से सम्मानित होने पर सांसद गुप्ता का हुआ गर्मजोशी से स्वागत Good News 1
Sansad Ratna संसद रत्न से सम्मानित होने पर सांसद गुप्ता का हुआ गर्मजोशी से स्वागत
मंदसौर । Sansad Ratna संसद रत्न से सम्मानित होने पर सांसद गुप्ता का हुआ गर्मजोशी से स्वागत। मंदसौर,नीमच व जावरा सांसद सुधीर गुप्ता तिसरी बार सांसद रत्न पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं, इस पर पूरे संसदीय क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं ने आज संसद सेवा केंद्र पर पहुंचकर सांसद गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वगत का क्रम सुबह से ही शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। पूरे संसदीय क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता में स्वागत को लेकर अपार उत्साह रहा। यही नहीं पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से सांसद गुप्ता ने क्षेत्र की कृषि सिंचाई और रेलवे जैसे क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया।
है उसके लिए वह सम्मान के पूरे हकदार है । यहीं नही पूरे देश में हमारा संसदीय क्षेत्र ऐसा है जिसके तीनों जिलों में मेडिकल कॉलेज है। इसी के साथ ही शिक्षा से लेकर कई योजनाओं में हमारा संसदीय क्षेत्र अव्वल है। कृषि के मुख्य सीजन के पश्चात भी रतलाम, जावरा, नीमच के साथ ही मंदसौर सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता आज सांसद सेवा केंद्र पर पहुंचे और अपने लोकप्रिय सांसद का हार-फूलों और ढोल ढमाके से गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।
साथ ही कार्यकर्ताओं के अपार उत्साह और स्वागत को लेकर संसद गुप्ता ने कहां की कार्यकर्ताओं का यह अपार उत्साह और आशीर्वाद उन्हें ऊर्जा और प्रेरणा देता है और यही कारण है कि वह ग्रामीण विकास व शहरी विकास को लेकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सके इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता और देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद और अपार उत्साह ही उनकी पूंजी है और इस सेवा कार्य के लिए वह जीवन भर समर्पित है। उन्होंने क्षेत्र की सम्माननीय जनता और कार्यकर्ताओं द्वारा किए इस सम्मान के लिए कहा कि मैं उनका हमेशा ऋणी और आभारी रहूंगा।
इस अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री व सुवासरा विधायक हरदिप सिंह डंग, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू, रतलाम जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, नीमच जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष मंदसौर दुर्गा पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, नीमच नपा अध्यक्ष स्वाती गौरव चौपड़ा, युवामोर्चा मंदसौर सुनील पटेल, रतलाम युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बिप्लव जैन, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, नीमच मदन धनगर सहित अन्य पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मिडिया साथी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
MP Gupta received a warm welcome after being honored with the Sansad Ratna.
Mandsaur. Mandsaur, Neemuch and Javra MP Sudhir Gupta has been honored with the Sansad Ratna Award for the third time. Thousands of workers from the entire parliamentary constituency reached the Parliament Service Center today and warmly welcomed MP Gupta. The procession started in the morning itself and continued till late evening. There was immense enthusiasm about the welcome among thousands of workers from the entire parliamentary constituency. Not only this, officials and workers said that the way MP Gupta did unprecedented work in areas like agriculture, irrigation and railways of the area.
He deserves full respect for that. Not only this, our parliamentary constituency in the entire country is such that there are medical colleges in all three districts. Along with this, our parliamentary constituency is at the top in many schemes ranging from education. Even after the main agricultural season, thousands of workers from urban and rural areas including Ratlam, Javra, Neemuch as well as Mandsaur today reached the MP Seva Kendra and welcomed their popular MP with garlands, flowers and beating of drums.
Also, regarding the immense enthusiasm and welcome of the workers, Sansad Gupta said that this immense enthusiasm and blessings of the workers gives him energy and inspiration and this is the reason why he is involved in the schemes being run by the Central and State Government regarding rural development and urban development. We always make efforts to ensure that the people of the area get full benefit of the scheme.
He said that the blessings and immense enthusiasm of the people of the area and the Dev Rare workers are his capital and he is dedicated to this service work throughout his life. He said that he will always be indebted and grateful to the respectable people and workers of the area for this honour.
On this occasion, former Cabinet Minister and Suwasra MLA Hardeep Singh Dung, Neemuch MLA Dilip Singh Parihar, Manasa MLA Madhav Maru, Ratlam District President Pradeep Upadhyay, Neemuch District President Pawan Patidar, District Panchayat President Mandsaur Durga Patidar, former President Priyanka Goswami, Municipality President Ramadevi. Gurjar, Neemuch Municipal Corporation President Swati Gaurav Chopra, Yuva Morcha Mandsaur Sunil Patel, Ratlam Yuva Morcha District President Biplav Jain, Kisan Morcha State Vice President Hariram Shah, District President Basant Sharma, Neemuch Madan Dhangar and other officials, divisional presidents, workers, social organizations, print and Electronic media colleagues and distinguished citizens were present.
यह भी पढ़ें : समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर पर फायरिंग का मामला
संसद रत्न,Sansad Ratna, संसद रत्न,Sansad Ratna, संसद रत्न,Sansad Ratna, संसद रत्न,Sansad Ratnaसंसद रत्न,Sansad Ratna