रेड रिबन क्लब कन्या महाविद्यालय द्वारा 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस पखवाड़े का शुभारम्भ, Great Job
रेड रिबन क्लब कन्या महाविद्यालय द्वारा विश्व एड्स दिवस पखवाड़े का शुभारम्भ
नीमच। रेड रिबन क्लब नीमच कन्या महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पखवाड़े का शुभारम्भ श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नीमच में आज 1 दिसम्बर ‘‘विश्व एड्स दिवस’’ के अवसर पर शासन के निर्देषानुसार ‘‘विश्व एड्स दिवस पखवाड़े’’ का शुभारम्भ हुआ।
इस अवसर पर रेड रिबन क्लब केम्पस एम्बेसेडर कु. पायल परमार एवं क्लब के सदस्य छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरके पेन्सिया, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रतिभा कालानी, डॉ. बीना चौधरी तथा महाविद्यालयीन स्टॉफ एवं छात्राओं को एड्स जागरूकता का प्रतीक रेड रिबन लगाकर पखवाड़े की शुरूआत की।
रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया
क्लब प्रभारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि दिनांक 1 दिसम्बर 2023 से 15 दिसम्बर 2023 तक आयोजित विश्व एड्स दिवस पखवाड़े में विभिन्न गतिविधियों जैसे – जागरूकता व्याख्यान, पेम्पलेट वितरण, सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता पोस्टर लगाना, जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक, निबंध लेखन, रांगोली प्रतियोगिता, हेण्ड पेन्टिंग, फेस पेन्टिंग, दीवार लेखन व चित्रकला का आयोजन दोनों माध्यमों ऑनलाईन एवं ऑफलाईन में किया जायेगा।
पखवाड़े के प्रथम दिवस छात्राओं ने महाविद्यालय के पास की बस्तियों एवं क्षेत्रों में जाकर जागरूकता पेम्पलेट्स का वितरण किया।