एनसीसी कैडेट्स ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वाँ स्थापना दिवस, रक्तदान, साइकिल रैली व शहीदों को पुष्पांजलि की अर्पित
एनसीसी कैडेट्स ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वाँ स्थापना दिवस, रक्तदान, साइकिल रैली व शहीदों को पुष्पांजलि की अर्पित
नीमच। एनसीसी के 75 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी ग्रुप हेडक्वेटर्स इंदौर के निर्देशानुसार 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कम्पनी एनसीसी, नीमच और मंदसौर के विभिन्न महाविद्यालयो और विद्यालयों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता , यातायात नियमों का पालन की जन जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कमान अधिकारी कर्नल रिज़वान खान ने साइकिल रैली को कनावटी से हरी झंडी दिखाकर साइकिल रवानगी दी, रैली का समापन क्रमांक 2 स्कुल में किया गया जहा 26/11 के शहीदों को मौन रख मैदान में बने शहिद स्तंभ पर विधिवत पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कर्नल रिज़वान खान ने कैडेट्स को सदैव देशभक्ति और एक अच्छे नागरिक बनने का प्रेरणास्पद उदबोधन दिया, साथ ही स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान शिविर में सीनियर डिवीज़न के कैडेट्स और उपस्थित यूनिट स्टाफ़ द्वारा 21 यूनिट रक्तदान किया गया।रक्तदान के दौरान कमान अधिकारी और रेडक्रॉस नीमच के डॉ.सत्येंद्र सिंह राठौर द्वारा कैडेट्स को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही आम जनता ने रक्तदान संबंधी नकारात्मक भ्रांतियों और के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।ग़ौरतलब है कि इस वर्ष में एनसीसी यूनिट द्वारा यह तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है।
इसके लिए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.के.एल.जाट द्वारा कमान अधिकारी कर्नल रिजवान ख़ान सहित समस्त यूनिट स्टाफ, डॉ सत्येंद्र सिंह और रेडक्रॉस की मेडिकल टीम का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए ,रक्तदान करने वाले समस्त कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान ही नीमच पुलिस अधीक्षक आईपीएस अमित तोलानी द्वारा कैडेट्स को रक्तदान, राष्ट्रसेवा व अन्य सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी के लिए सदैव अग्रिम पंक्ति में रहने के लिए प्रेरित किया। कमान अधिकारी कर्नल रिज़वान खान ने बताया कि आज राष्ट्रीय कैडेट कोर अपना 75 वॉ स्थापना दिवस मना रहा हैं, यह दिन आज इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया है। कि आज ही के दिन हमारे देश का संविधान बन कर तैयार हुआ था। और मुंबई में 26/11 के आतंकवाद हमले का मुंह तोड़ जवाब देते हुए जवानों ने प्राणों की आहुति देकर विजय श्री हासिल की। इस मौके पर सूबेदार भवानी सिंह, सूबेदार जय प्रकाश, नायाब सूबेदार जयराम बडक, सी एच एम राजेन्द्र सिंह, चीफ ऑफिसर प्रदीप यादव, एन सी सी इंचार्ज महेंद्र कुमार शर्मा, कुलदीप सिंह, शुभम उपस्थित रहें। कार्यक्रम सफल बनाने में जिला प्रशासन और यातायात व केंट थाना पुलिस का भी पूर्ण सहयोग रहा।