न्यूज़मध्यप्रदेश

पत्नी का ग्यारस का उपवास और पति की खाना खाने की जिद्द, फिर यु हुआ विवाद, की दोनों ने खा लिया जहर, एक की हालत नाजुक तो एक ईलाजरत मामला

मंदसौर। बीती रात नगर के अभिनंदन क्षेत्र के तिलक नगर में रोटी खाने की बात पर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया जोकि इस हद तक बढ़ा की दोनों ने अपनी जीवनलीला ही समाप्त करने की ठान ली,

अस्पताल पुलिस व परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर वीरेंद्र पिता राकेश राठौर निवासी पीपलेश्वर महादेव गली नंबर 2 अभिनंदन ने पत्नी को ग्यारस का उपवास होने पर उसे रोटी खाने को कहा, इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के चलते गुस्साए वीरेंद्र चूहा मार दवाई खा ली, इसके पश्चात उसकी पत्नी ने भी वोही दवाई जातक ली।

घटना में दोनो की हालत बिगड़ी, जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। यहा से वीरेंद्र की हालत नाजुक होने पर उसे रेफर किया गया। जबकि पत्नी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। सूचना के बाद शहर कोतवाली से पुलिस अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों के परिजनों से बयान लिए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button