कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारीयो की मेहनत से बूथ क्रमांक 74 पर हुआ अच्छा मतदान
कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारीयो की मेहनत से बूथ क्रमांक 74 पर हुआ अच्छा मतदान
नीमच। नीमच विधानसभा प्रत्याशी दिलीप सिंह जी परिहार के पक्ष में कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारीयो व बूथ अध्यक्षों द्वारा वार्ड क्रमांक 20 की मातृशक्तियों, वार्ड वासियों एवं युवा वर्गों को मसीह स्कूल मतदान केंद्र पर ले जाकर भारी मात्रा में मतदान कराया।
इसी कड़ी में बोहरा गली निवासी 108 वर्षीय आमना बी ने भी बीमार हालत में जागरूकता का परिचय देते हुए देश व राष्ट्रीय हित में अपना महत्वपूर्ण वोट किया।
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रईस पटवा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार (मुख्य प्रकोष्ठ), बूथ अध्यक्ष निमिष गर्ग, फखरुद्दीन बोहरा, मोहम्मद हुसैन बोहरा नगर मंत्री, अजीज बोहरा नगर सह सचिव व नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।