गाय सजाओ प्रतियोगीता का हुवा आयोजन, हुई गायो की दौड़, प्रथम, द्वितीय, तृतीय गोपालक हुए सम्मानित
गाय सजाओ प्रतियोगीता का हुवा आयोजन, हुई गायो की दौड़, प्रथम द्वितीय, तृतीय गोपालक हुए सम्मानित
नीमच। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नीमच सिटी जन्माष्टमी ग्वाल बाल समिति के तत्वाधान में गोपालको के उत्साह वर्धन के लिए गोवंश सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन गोवर्धन पूजा के अवसर पर किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में गोपालक अपने-अपने गोवंश को बेहतर से बेहतर सजा कर लाए, जिन्हें समिति द्वारा आकर्षक उपहार से सम्मानित किया गया।
जन्माष्टमी ग्वाल बाल समिति के सदस्य सोनू दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपालको के उत्साह वर्धन के लिए हर वर्ष जन्माष्टमी ग्वाल बाल समिति ग्वाला समाज द्वारा गोवंश सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी नीमच सिटी पिपली चौक क्षेत्र में गोवंश सजाओ प्रतियोगिता एवं गायों की दौड़ का आयोजन किया गया है इस प्रतियोगिता में 12 से अधिक गोपालको ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान शंभू लाल सुराह द्वितीय स्थान छोटू पटेल तृतीय स्थान अशोक सूराह एवं चतुर्थ स्थान सुनील धनगर की गाय ने प्राप्त किया है।
जिन्हें समिति द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गोपालक को 5100 नगद एवं खल की बोरी द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले गोपालक को 2100रु एवं खल की बोरी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1100रु एवं खल की बोरी और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले को खल की बोरी एवं अन्य प्रतिभागियों को प्रशंसी पत्र देकर सम्मानित किया गया है प्रतियोगिता के पश्चात गायों के बीच दौड़ का आयोजन भी कराया गया इस दौरान जन्माष्टमी ग्वाल बाल समिति के अध्यक्ष राकेश सफा मोहन ग्वाला सोनू दीवान श्याम पटेल पिंटू पटेल बंटी पटेल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।