नीमच
भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार ने दोपहर में ग्वालटोली नाका से अपने जनसंपर्क की शुरुआत की
नीमच। भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार ने दोपहर में ग्वालटोली नाका से अपने जनसंपर्क की शुरुआत की, दीवान चौक, प्रजापति मोहल्ला, कूमियां मोहल्ला सहित गाडोलिया बस्ती में कार्यकर्ताओं तथा आमजन का उत्साह देखते ही बनता था मां बहनों ने जहां आरती उतारी तथा जीत का आशीर्वाद दिया वहीं युवाओं ने गले लगा कर श्री परिहार को आश्वस्त किया।
, कि आपकी जीत पक्की है तथा हम सब खुद पहले तथा परिवार व अन्य मिलने वालों को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय श्री दिलाने का अनुरोध करेंगे, भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करें। जगह-जगह साफा बांधकर एवं पुष्पहारो से उन्हें लाद दिया गया तथा अनेक स्थानों पर संतरा अमरुद, केलो आदि फलों से तोला गया।
श्री परिहार ने गाड़ोलिया बस्ती में जबरदस्त जनसंपर्क के दौरान कहा कि हिंदूआ सूर्य महाराणा प्रताप के बताएं मार्ग पर चलने वाले उनके अनुयायियों के बीच आया हूं, पहले भी आप सभी ने आशीर्वाद देकर नीमच की चौपाल से भोपाल भेजा है तथा वहां से लाखों करोड़ों रुपए लाकर पूरे क्षेत्र का विकास किया है। गाडोलिया बस्ती में भी पाइपलाइन सामुदायिक भवन प्रधानमंत्री आवास तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक सुविधा दी गई है उनका कहना था।
रक्षाबंधन पर यहां की बहनों के बीच राखी बांधने आता रहा हूं आपका भाई इस चुनाव में खड़ा है। कमल के फूल का बटन दबाकर बीजेपी को जीत दिलाना श्री परिहार ने इस दौरान टंकी एरिया, स्कीम नंबर 36, बंगाली कॉलोनी व बोहरा कॉलोनी में जनसंपर्क कर आमजन से आशीर्वाद मांगा। उससे पूर्व विकास नगर में श्री परिहार ने घर-घर जाकर आमजन से संपर्क किया एवं मोदी जी का प्रणाम कहते हुए भाजपा को जिताने की अपील की।
इस दौरान श्री परिहार द्वारा नीमच कृषि उपज मंडी में हुए व्यापारी संघ के मिलन समारोह में पहुंच सभी व्यापारी बंधुओ को दीपावली को शुभ अवसर की शुभकामनाएं दी एवं भाजपा के जीत हेतु उनका समर्थन मांगा।
भाजपा प्रत्याशी श्री परिहार ने पांच दिवसीय त्योहार के अवसर पर आम जनों से मुलाकात की तथा आगामी 17 नवंबर को कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को विजय तथा सरकार बनाने में योगदान देने का आग्रह किया हाई सेकेंडरी स्कूल मैदान पर लगे पटाखा बाजार, टैगोर मार्ग में श्री परिहार पहुंचे तथा दुकान दुकान जाकर जनसंपर्क किया आम जन पुष्प मालाओं से उनका स्वागत किया।
लोकल फ़ॉर वोकल की बढ़ावा देने के लिए श्री परिहार ने मिट्टी के दिये व अन्य घरेलु वस्तुएं खरीद अपने आसपास के लोकल दुकानदारो से खरीदी करने का आग्रह किया।
इस दौरान चुनाव संयोजक राकेश भारद्वाज,संतोष चोपड़ा ,हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन , मोहन सिंह राणावत, आदित्य मालू , धन्नालाल पटेल, मनीष चौरसिया ,शंकर लाल सफा, मिश्रीलाल रियार, परसराम पटेल, सतीश हास, हरलाल चौधरी, विनोद ग्वाला, संतोष पंजाबी, दारा सिंह यादव, राहुल गोड, सुनील दीवान ,विक्की कुमिया, गोविंदर, भरत जोशी, महेश चौधरी, सत्यनारायण गोयल, रोशन वर्मा, हितेश नामदेव, कान्हा सोनी, भूपेंद्र भीमावत ,ओमप्रकाश अहीर, राजू पटेल, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, आलोक सोनी, कमल शर्मा, योगेश कवीश्वर,शशि कल्याणी, सुचित्रा सिंह परिहार, किरण शर्मा, उषा शर्मा, उमा सिसोदिया , हेमलता परिहार, अरुण तालरेजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।