नीमच

 बालिका आकांक्षा ने घर घर पहुंच कर दिया मतदाता जागरुकता का संदेश 

नीमच। शासन के निर्देशानुसार मतदाता जागरुकता (स्वीप )अभियान के अन्तर्गत के निर्देश अनुसार जिला कलेक्टर दिनेश जैन एडीएम नेहा मीणा व जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद अतिरिक्त एवं सीईओ अरविंद डामोर मनरेगा जिला अधिकारी जयकुमार जैन के निर्देशन मे तथा जनपद पंचायत मनासा के पीसीओ गोपालकृष्ण परिहार के मार्गदर्शन मे गांव पडदा मे शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से पंचायत विभाग मनरेगा की वीएसए बालिका आकांक्षा चौहान के द्वारा स्वीप अभियान मे आयोजित कार्यक्रम वाहन रेली आदि मे सहभागिता देकर जागरुक मतदाता व कर्मशील कर्मचारी होने की मिसाल पेश की।

बालिका आकाश ने मतदान जागृति अभियान में सहयोग प्रदान करते हुए अनेक स्थानों पर रंगोली बनाई अनेक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया और कहा कि राष्ट्र के विकास में एक-एक वोट का अपना अलग महत्व होता है। बालिका ने तख्ती लेकर घर-घर महिलाओं को प्रेरित करने का प्रयास किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान महिलाओं ने नन्ही बालिका के साहस को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया।अनेक महिलाओं ने यहां तक कह दिया कि इस बार हम अवश्य मतदान करेंगे। राष्ट्रीय विकास में सहभागी बनेंगे।
कार्यक्रम के अवसर पर समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग खाद्यान विभाग पोस्ट आफिस पंचायत विभाग ओर पंचायत कर्मचारी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button