नीमच

कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर के चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ, दाखिल किया नामांकन पत्र,उतरे चुनावी मैदान में

नीमच। नीमच विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ गुरुवार को शुभ मुहूर्त में गांधी भवन पर किया गया। कार्यालय के उद्घाटन में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे साथ ही जिला कांग्रेस प्रभारी नूरी खान सहित वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव कार्यालय में पूजा कर शुभारंभ किया।

जिसके बाद उमरावसिंह गुर्जर ने जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व विधायक संपत जाजू सहित कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय जाकर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन भरते ही श्री गुर्जर ने चुनावी बिगुल बजाया और भाजपा सरकार पर आरोप लगाए। साथ ही कांग्रेस की सरकार लाना व विजय होने का संकल्प लिया। इस दौरान ज़िला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओम शर्मा, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर, मुकेश कालरा, महेंद्र मोनू लोक्स, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button