धर्मनीमच

डायमंड रोटरी डांडिया में माँ भक्ती के मधुर संगीत पर जमकर झूमें गरबा रासधारी, नवमी पर चरम पर रहा उत्साह

नीमच। एन्टीमीटर सेन्टीमीटर चिकलोमीटर दूर अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी नापानी छलके म्हारा सोनारो घडुलो रे..सतंरगी बाज रे नवरंग री चुनडीरे धंधट की ओड में शिव का वंदन किया करो, आज राधा को श्याम याद आ गया दिल को कोई काम याद आ गया……, माँ जगदम्बे वीर जवानों को ऐसा वरदान दो काश्मीर के साथ पूरा पाकिस्तान दो….., ओढ़नी ओडु तो भले उड़ी जाए…. जैसे गानो पर डायमंड रोटरी डांडिया में राधा कृष्ण के स्वांग धारण कर राधा कृष्ण की बांसुरी की मुद्रा में प्रभावी गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। डांडिया संयोजक हेमंत भंडारी, कमल मंगल, दीपक मूंदड़ा, आशीष गर्ग बामन बर्डी ने बताया कि गरबा उत्सव में एन्टीमीटर सेन्टीमीटर चिकलोमीटर दूर अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी नापानी छलके म्हारा सोनारो घडुलो रे..सतंरगी बाज रे नवरंग री चुनडीरे धंधट की ओड में शिव का वंदन किया करो…,भाई भाई मला कारी रामा भला गोरी रामा घडी आ गई सुहानी खेल बंधा खेल बंधा आदि भजनों पर दक्षिण भारतीय परिधानों में भी गरबाधारियो ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। गुजराती जनजाति लोक शेली में समुह गुजराती डांडिया देख दर्शक भाव विहल हो गये।
आरती के लाभार्थी अनुपालसिंह झाला विभाग मंत्री विश्व हिन्दू परिषद्, सत्यनारायण, गौरव पाराशर परिवार व अजय  संजय शर्मा परिवार रहे ।
माँ की आराधना पश्चात 30 ग्रुप के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने गरबा रास का आनंद लिया। एक से बढ़कर एक विधाओं और नृत्य शैली में गरबा नृत्य किया गया। शाम 8 बजे विधिवत पूजा अर्चना के साथ मां जगदंबे की आरती की गई, जहां जमकर उत्साह गरबा खेलने वालो में दिख रहा था वहीं दर्शक दीर्घा में भी जमकर जन सैलाब उमड़ा। विशाल दरबार में मां जगदंबे की मूर्ति का आकर्षण देखते ही बन रहा था ।
रोटरी डायमंड के वर्तमान अध्यक्ष गौरव पाराशर, उपाध्यक्ष धीरज गांधी, सचिव सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष रुचिर तोषनीवाल ने बताया कि 9 दिवसीय गरबा उत्सव के दौरान एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां भक्ति शक्ति और संस्कृति के साथ प्रदर्शित की जा रही है।
 30 से अधिक ग्रुप 300 से अधिक गरबा धारियो ने किया गरबा रास, 10 हजार स्क्वेयर फीट का गरबा पांडाल, थिरकने पर मजबूर कर देने वाला साउंड, पर्याप्त दर्शक दीर्घा, बड़ा पार्किंग स्पेस, सुरक्षित प्रांगण स्थल इन्हीं सब विशेषताओं के साथ बीते 8 सालों से अंचल में भव्यता बिखेर रहे डायमंड रोटरी डांडिया आज भी पूरे जोश उमंग के साथ नजर आया।
पंडाल में माताजी का भव्य चमत्कारी दरबार, पर्यावरण के लिए सुरक्षित माता की मूरत, गरबा रास करने के लिए विशाल गरबा पंडाल, बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था, महिलाओं के लिए सुरक्षित आयोजन, महिला सुरक्षाकर्मी, पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त पुलिस व्यवस्था, पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी सहित अनेको सुविधाओं के साथ डायमंड रोटरी डांडिया लगातार जारी है।
गरबोत्सव में मां दुर्गा की ओजपूर्ण आरती से शुभांरभ हुआ गरबा में गुजराती व राजस्थानी लिबास के साथ पार्टिसिपेंट्स अलग-अलग थीम पर यहां नजर आ रहे हैं। वे सजावटी छतरियां, मुखौटों व स्पेशल अंदाज में गरबा करते नजर आए। ट्रेडिशन और मॉडर्निटी की शानदार जुगलबंदी थी। जिससे ये गरबे स्टाइलिश हो गए थे। उनके गरबों ग्लैमर के साथ ग्रेस भी था। पार्टिसिपेंट्स ने पारंपरिक गरबों के साथ ही बॉलीवुड भक्ति सांग्स पर गरबे किए। कोई प्रतिभागी कृष्ण का रूप धर वहां पहुंचा तो किसी ने शिव का रूप धरा। प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए रोटरी डायमंड डांडिया प्रांगण दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।
मुख्य अतिथि के रूप में राकेश अरोरा, सन्तोष चोपड़ा, राजेश जैन, डॉ मनीष मेहता, डॉ. स्वप्निलजी वधवा, संजय बेगानी, अनिल नाहटा, अभिनव चौरसिया को आमंत्रित किया गया था। अतिथियों ने गरबा स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले माता रानी की आरती की पश्चात अतिथियों का अभिनंदन किया गया।
आयोजन में प्रणव ग्रुप, सांवलिया ग्रुप, महाकाली ग्रुप, आर आर ग्रुप, मेवाड़ी माता ग्रुप, कृष्णा ग्रुप, गरबा सफारी, नित्य शक्ति, यूथ पैनल, गजानंद ग्रुप, विक्ट्री होल्डर, नवदुर्गा ग्रुप, गरबा वॉरियर्स, जस्ट डांस, डांस कंपनी, पीडीसी, राधा कृष्णा ग्रुप, जय श्री श्याम ग्रुप, स्वप्नेश श्री, सुपर गर्ल, सखी ग्रुप, स्वामी ग्रुप, चूड़ी गली ग्रुप व इनरव्हील क्लब ग्रुप सहित 28 से ज्यादा ग्रुप ने गरबा आयोजन में भाग लिया और एक से बढ़कर एक गरबा नृत्य भक्ति की प्रस्तुति दी । हाल ही में रिलीज हुई नए नए गीतों पर माता रानी के भक्तों ने गरबा आराधना की ।
 अतिथियों ने गरबा स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले माता रानी की आरती की पश्चात अतिथियों का अभिनंदन किया गया ।
ज्ञात हो कि रोटरी डायमंड के गरबा आयोजन को देखने के लिए नीमच ही नहीं आसपास के जिलों से भी कई बड़ी संख्या में माता रानी के भक्त आते हैं ।
डांडिया आयोजन व्यवस्थाओं को संभालने में रोटरी क्लब डायमंड के पूर्व अध्यक्ष कमल आंजना, राहुल खण्डेलवाल, दीपक ऐरन सहित संदीप दरक, सुनील सोनी, सुमित मित्तल, गुनवंत जैन, गोपाल शर्मा, गोविंद सैनी, विश्वास मंडवारिया, लोकेन्द्र अग्रवाल, अजीत कोठीफोडा, आशीष गर्ग मोनू, सिदार्थ जैन, भुवनेश शर्मा, कृष्णा शर्मा, हर्ष शर्मा, दिलीप जोशी, गौरव शर्मा, करनवीर सिंह, प्रभजोत वधवा, शोहित पोरवाल, गौरव पोरवाल, सपनेश मंडावरा, पवन खंडेलवाल, करन बैरागी, संजय सोनी सहित सहित सभी रोटरी डायमंड सदस्य गण व पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button