शिशु बाह्य रोगी ओ.पी.डी. में बेहतर क्‍यू मेनेजमेंट करें- श्री चंद्रा मरीजों के सहयोगियों के बैठने की अच्‍छी व्‍यवस्‍था की जाए-कलेक्‍टर

 

नीमच : –

 

 

 

शिशु बाह्य रोगी ओ.पी.डी. में बेहतर क्‍यू मेनेजमेंट करें- श्री चंद्रा मरीजों के सहयोगियों के बैठने की अच्‍छी व्‍यवस्‍था की जाए-कलेक्‍टर

कलेक्‍टर ने किया जिला अस्‍पताल के प्रसूति वार्ड का निरीक्षण

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को जिला अस्‍पताल नीमच के प्रसूति वार्ड का निरीक्षण कर, व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। उन्‍होने प्रसूति वार्डमें चिकित्‍सक ड्यूटी कक्ष, ए.एन.सी.जांच कक्ष, शिशुरोगी कक्ष, शिशु बाह्य रोग ओ.पी.डी. का निरीक्षण किया। ओ.पी.डी. में महिलाओं की शिशुओं के साथ कतारे लगी पाए जाने पर कलेक्‍टर ने असंतोष व्‍यक्‍त करते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिए, कि शिशु रोग ओपीडी में महिलाओं को लाईन ना लगाना पड़े, क्‍यू प्रबंधन टोकन प्रणाली लागू करें। महिलाओं को शिशुओं के साथ कक्ष के बाहर बैठने की समुचित व्‍यवस्‍था करें।

कलेक्‍टर ने प्रसूति वार्ड व अन्‍य वार्डो में मरीजों के साथ आने वाले सहयोगियों के बैठने के लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिए है। कलेक्‍टर ने कहा, कि जिला अस्‍पताल में व्‍यवस्‍थाओं में काफी सुधार हुआ है, इसे और बेहतर बनाए। उन्‍होने निर्देश दिए, कि जिला अस्‍पताल में मरीजों को उपलब्‍ध स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं त्‍वरित उपलब्‍ध कराई जाए। किसी भी रोगी को अन्‍य संस्‍थाओं में बगैर उचित कारण के रेफर नही किया जाए। जहां तक संभव हो जिला अस्‍पताल में ही उपचार सुनिश्चित करें

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव , एसडीएम श्री संजीव साहू, नोडल अधिकारी स्‍वास्‍थ्‍य श्री पराग जैन, मुख्‍य चिकित्‍सा सिविल सर्जन डॉ.महेन्‍द्र पाटिल, डॉ.दिनेश प्रसाद एवं डॉ.मनीष यादव व स्‍वास्‍थ्‍य अमला उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button