स्विफ्ट कार और बाइक में जोरदार टक्कर फाइनेंस कंपनी का बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
स्विफ्ट कार और बाइक में जोरदार टक्कर फाइनेंस कंपनी का बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
सरवानिया महाराज। स्विफ्ट कार और बाइक में जोरदार टक्कर, चौकी क्षेत्र के नीमच सिंगोली रोड कृष्णा फैमिली रेस्टोरेंट के पास आज सुबह एक बाइक और एक स्विफ्ट कार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवक सड़क किनारे गिर गया और गंभीर घायल हो गया। जबकि कार टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे झाडियों में चली गई। दुर्घटना होने के बाद आसपास में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चालू है।
पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार प्रतिदिन की तरह रणजीत पिता मोहनदास शर्मा निवासी रठाजना प्रतापगढ़ अपनी प्लैटिना गाड़ी से सरवानिया की ओर माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कार्य से आ रहे थे कि पुलिस चौकी क्षेत्र समीप स्विफ्ट कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। जिससे वह गंभीर घायल हो गए जिन्हें सरवानिया महाराज पुलिस व लोगो की सहायता से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। वही कार पास के ही क्षेत्र के व्यक्ति की बताई जा रही है।