नीमच

स्मार्ट मीटर लगने के बाद खपत का आंकड़ा 3 गुना बढ गया, कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने विद्युत् उपभोक्ताओं का उठाया मुद्दा, Exclusive

स्मार्ट मीटर लगने के बाद खपत का आंकड़ा तीन गुना बढ गया, कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने विद्युत् उपभोक्ताओं का उठाया मुद्दा, लगाए आरोप

बिजली कंपनी के स्मार्ट मीटर दिखा रहे उपभोक्ताओं को कमाल, तीन गुना अधिक आ रहे हैं विद्युत बिल

स्मार्ट मीटर की वजह से जनता में जबरदस्त जन आक्रोश

 

स्मार्ट मीटर लगने के बाद .

नीमच। स्मार्ट मीटर लगने के बाद खपत का आंकड़ा तीन गुना बढ गया, कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने विद्युत् उपभोक्ताओं का उठाया मुद्दा, लगाए आरोप

कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने विद्युत् उपभोक्ताओं का उठाया मुद्दा, लगाए आरोप बिजली कंपनी द्वारा घर-घर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को कमाल दिखाने लगे हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद खपत का आंकड़ा तीन गुना बढ गया है। अधिक विद्युत बिल आने से उपभोक्ता परेशान है, पर उनकी बिजली कंपनी के अधिकारी सुनवाई करने को तैयार नहीं है।

हालात यह है कि जिन उपभोक्ताओं को साल 2023 में जून माह की प्रचंड गर्मी में अधिकाधिक बिजली का उपयोग करने के बाद भी 1-2 हजार रूपए के बिजली मिले थे, उन्हें इस बार स्मार्ट मीटर लगाने के बाद जून 2024 में उपयोग की गई बिजली की खपत के बिल 4-5 हजार रूपए से अधिक मिले हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं की जेब पर तीन गुना भार अधिक बढ गया है।

स्मार्ट मीटर लगने के बाद

यह मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर भाजपा सरकार की जनता के जेब से वसूली करने की सोची समझी साजिश है। स्मार्ट मीटर से मध्यम वर्ग के परिवारों का बजट बिगड़ गया है। जिन घरों में किसी प्रकार का एसी या गीजर नहीं है उनके बिल भी 4 से 5 हजार रूपये तक आ रहे है। झुग्गी बस्तियों में भी 2 हजार का बिजली बिल आम बात हो गया है। बाहेती ने कहा कि अभी स्मार्ट मीटर सिर्फ शहरी क्षेत्र में लगे हैं अब विद्युत् कम्पनी ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भी असंतोष बढ़ेगा।

बाहेती ने आरोप लगाया की स्मार्ट मीटर लगाने का मुख्य उद्देश्य विद्युत उपभोक्ताओं को मिलने सब्सिडी को खत्म करना है। उन्होंने बताया कि पहले उपभोक्ताओं को विद्युत बिल मिलते हैं, जिनका भुगतान वह एमपीईबी के काउंटर पर जाकर कर देते थे, पर आनलाईन बिल भुगतान करने की व्यवस्था के नाम बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को बिल देना ही बंद कर दिया है। अगर किसी उपभोक्ताओं को बिल देखना है, तो वह बिजली कंपनी की साईड पर जाए, वहां से बिल डाउनलोड करें और देखे कि उसके घर पर कितनी बिजली की खपत हुई है।

जिसमें सिर्फ रिडिंग, सरचार्ज, मीटर चार्ज, अनुदान की जानकारी के साथ यह लिखा रहता है कि कितना बिजली का बिल है और कब जमा करने की अंतिम तारिख है, लेकिन आनलाईन डाउनलोड करने वाले बिजली बिल में कहीं भी यह नहीं लिखा रहता है कि बिजली कंपनी पर यूनिट बिजली की राशि कितनी वसूल रही है और कितने यूनिट तक सब्सिडी है और कितने यूनिट के बाद प्रति यूनिट इतना भुगतान करना होगा, जबकि पूर्व में घर-घर वितरित होने वाले बिजली बिल में यह उल्लेख रहता था।

स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं की जेब खाली करने की योजना-

श्री बाहेती ने आरोप लगाया कि ऐसा लगाता है कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की जेब खाली करने की योजना अंतर्गत लगाए जा रहे हैं। स्थिति यह है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद किसी उपभोक्ता के 3 गुना तो किसी को 4 गुना अधिक खपत के आनलाईन बिल भेजे गए है। अधिक बिल आने पर उपभोक्ता एमपीईबी कार्यालय पहुंच रहे हैं, तो उन्हें अधिकारी उचित जवाब नहीं दे पा रहे हैं और बिल की कॉपी माँगने पर प्रिंटर के कागज खत्म होने का बहाना बनाकर बिजली कंपनी की साइड से बिल डाउनलोड कर के भी नहीं दिए जा रहे हैं, जिसके मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

बिल जमा नहीं होने पर दूसरे दिन काट देते हैं कनेक्शन- जिला पंचायत सदस्य तरूण बाहेती ने आरोप लगाए कि स्मार्ट लगने के बाद हालात ये हो चुके हैं कि अगर 5 हजार से अधिक के बिल वाले उपभोक्ता अंतिम तारिख निकलने के दूसरे दिन तक बिजली बिल जमा नहीं कर पाते हैं, तो सीधे इंदौर से बिजली बंद कर दी जाती है, वह भी शाम के समय। ऐसे में उपभोक्ता और उसके परिवार को पूरी रात अंधेरे में निकालना पड़ती है और सुबह बिल जमा करने बिजली चालू होती है।

श्री बाहेती ने कहा कि पूर्व में अगर किसी उपभोक्ता के अधिक बिजली बिल आता था, तो बिजली कंपनी उपभोक्ता को 2-3 किश्त में बकाया बिल जमा कराने की सुविधा देती थी, लेकिन अब अधिक बिल आने पर किश्त करने की सुविधा बंद कर दी गई है। अगर किसी गरीब उपभोक्ता के 10 हजार का बिल आ गया है, तो उसे एक मुश्त जमा कराना है, अन्यथा बिजली कट जाती है।

एक परिसर में नहीं दे रहे हैं पृथक-पृथक कनेक्शन- श्री बाहेती ने कहा कि मप्र शासन ऊर्जा विभाग के स्पष्ट आदेश है कि विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर, भोपाल, इंदौर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में एक ही परिसर में निवासरत परिवारों को पृथक-पृथक बिजली कनेक्शन दें, पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी इंदौर के अंतर्गत आने वाले नीमच जिले में बिजली कंपनी के अधिकारी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि आदेश विशेष कर्तव्य अधिकारी मप्र शासन ऊर्जा विभाग व्हीके गौड़ की ओर से 3 जून 2024 को जारी किया गया है। श्री बाहेती ने कहा कि भाजपा के शासन में बिजली उपभोक्ताओं के साथ स्मार्ट मीटर लगाने के बाद वसूली शुरू हो चुकी है।

-तूफानी गति से मीटर चेंज पर ट्रांसफार्मर एक माह तक नहीं -बाहेती -सरकारी एक तरफ लाडली बहन की राशि देने का ढिंढोरा पीट रही है वहीं अधिक बिल देकर जनता की दूसरी जेब से लाडली बहनों का पैसा वापस वसूल रही है। विद्युत कंपनी पैसा वसूलने के लिए तूफानी गति से शहर में स्मार्ट मीटर बदल रही है लेकिन आम जनता एवं किसानों को सिंचाई के लिए ट्रांसफार्मर एक एक महीने तक नहीं देती।

बाहेती ने कहा की स्मार्ट मीटर से जनता में जबरदस्त जन आक्रोश फ़ैल रहा है। बाहेती ने कहा की स्मार्ट मीटर की सच्चाई जानने एवं बेवजह अधिक बिजली बिलों के विरोध में शीघ्र कांग्रेस आम जनता के साथ सड़क पर उतरेगी

After the installation of smart meters

News in English

After the installation of smart meters, the consumption figures increased 3 times, Congress leader Tarun Baheti raised the issue of electricity consumers, Exclusive

Neemuch. After the installation of smart meters, the consumption figures increased three times, Congress leader Tarun Baheti raised the issue of electricity consumers, made allegations

Congress leader Tarun Baheti raised the issue of electricity consumers, made allegations Smart meters being installed in every house by the electricity company have started showing wonders to the consumers. After the installation of smart meters, the consumption figures have increased three times. Consumers are upset due to high electricity bills, but the officials of the electricity company are not ready to listen to them.

The situation is that the consumers who got electricity bills worth Rs 1-2 thousand even after using more electricity in the scorching heat of June in the year 2023, have got bills of more than Rs 4-5 thousand for the electricity consumed in June 2024 after installing smart meters this time, from this it can be estimated that after the installation of smart meters, the burden on the pockets of consumers has increased three times.

Raising this issue, Congress leader and District Panchayat member Tarun Baheti alleged that smart meters are a well-planned conspiracy of the BJP government to extort money from the pockets of the people.

The budget of middle class families has deteriorated due to smart meters. Bills of houses which do not have any type of AC or geyser are also coming up to Rs 4 to 5 thousand. Electricity bills of Rs 2 thousand have become common even in slums. Baheti said that at present smart meters are installed only in urban areas, now the electricity company is preparing to install smart meters in rural areas, which will increase dissatisfaction in rural areas as well.

Baheti alleged that the main purpose of installing smart meters is to eliminate the subsidy given to electricity consumers. He said that earlier consumers used to get electricity bills, which they used to pay by going to the MPEB counter, but in the name of the system of online bill payment, the electricity company has stopped giving bills to the consumers. If a consumer wants to see the bill, he should go to the electricity company’s website, download the bill from there and see how much electricity has been consumed at his house.

In which only the information about reading, surcharge, meter charge, subsidy is written, how much is the electricity bill and when is the last date for depositing it, but nowhere in the electricity bill downloaded online is it written how much amount is being charged by the electricity company for the unit of electricity and up to how many units there is subsidy and after how many units this much will have to be paid per unit, whereas earlier this was mentioned in the electricity bills distributed door to door.

Plan to empty consumers’ pockets after installation of smart meters-

Shri Baheti alleged that it seems that smart meters are being installed as part of a plan to empty consumers’ pockets. The situation is that after the installation of smart meters, online bills have been sent to some consumers for 3 times more consumption and to some for 4 times more consumption. When consumers reach MPEB office after getting high bills, the officers are not able to give them proper answers and on asking for a copy of the bill, the bills are not being given even after downloading from the electricity company’s side on the pretext of printer paper being over, cases of which are coming to light continuously.

If the bill is not deposited, the connection is cut the next day- District Panchayat member Tarun Baheti alleged that after the installation of smart meters, the situation has become such that if consumers with bills of more than 5 thousand are not able to deposit the electricity bill till the second day of the last date, then the electricity is cut off directly from Indore, that too in the evening. In such a situation, the consumer and his family have to spend the whole night in darkness and the electricity is restored in the morning after depositing the bill.

Mr. Baheti said that earlier if a consumer got a high electricity bill, then the electricity company used to give the consumer the facility to deposit the outstanding bill in 2-3 installments, but now the facility of paying installments on high bills has been stopped. If a poor consumer has got a bill of 10 thousand, then he has to deposit it in one lump sum, otherwise the electricity is cut off.

Separate connections are not being given in one premises – Mr. Baheti said that there is a clear order of the Energy Department of Madhya Pradesh Government that the electricity distribution company should give separate electricity connections to the families residing in the same premises in the areas falling under Jabalpur, Bhopal, Indore,

the officials of the electricity company in Neemuch district falling under West Zone Electricity Company Indore are not following the order, while the order has been issued by Special Duty Officer MP Government Energy Department VK Gaur on 3 June 2024. Mr. Baheti said that after installing smart meters with electricity consumers under the BJP rule, recovery has started.

-Meter change at a rapid pace but no transformer for a month – Baheti – On one hand, the government is making a lot of noise about giving the amount of Ladli Bahan, on the other hand, it is recovering the money of Ladli Bahan from the other pocket of the public by giving high bills. The electricity company is changing smart meters in the city at a rapid pace to recover the money, but does not give transformers for irrigation to the general public and farmers for a month.

Baheti said that there is tremendous public outrage among the public due to smart meters. Baheti said that Congress will soon come on the streets with the general public to know the truth of smart meters and to protest against unnecessarily high electricity bills.

स्मार्ट मीटर लगने के बाद, स्मार्ट मीटर लगने के बाद, स्मार्ट मीटर लगने के बाद, स्मार्ट मीटर लगने के बाद, स्मार्ट मीटर लगने के बाद

After the installation of smart meters, After the installation of smart meters, After the installation of smart meters

After the installation of smart meters, After the installation of smart meters

यह भी पढ़ें- नाईस फ्रेंड्स ग्रुप ने आयोजित किया कार्यक्रम

नीमच। शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में नाईस फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा ग्रुप एडमिन संगीता शर्मा के नेतृत्व में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के कई प्रतिष्ठित परिवारों की महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। समारोह में बलून गेम, वन बाय वन,आया सावन झूम कर(हाऊजी),म्यूजिकल गेम इत्यादि का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़–चढ़ कर हिस्सा लिया,औ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। समारोह में महिलाओं के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बन आगे बढ़ने के लिए ग्रुप एडमिन संगीता शर्मा द्वारा डॉ.माधुरी चौरसिया को द बेस्ट लेडीज ऑफ नीमच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
स्मार्ट मीटर लगने के बाद खपत का आंकड़ा 3 गुना बढ गया, कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने विद्युत् उपभोक्ताओं का उठाया मुद्दा, Exclusive
समारोह में ग्रुप एडमिन संगीता शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की आज के आधुनिक दौर में महिलाओं को कभी किसी से कम नहीं समझना चाहिए,आज महिलाए पुरुष की तुलना में हर एक असंभव काम कर सकती हैं। श्रीमती शर्मा ने कहा की नीमच की महिलाओं तथा बालिकाओं को डॉ.माधुरी चौरसिया से प्रेरणा लेकर पढ़ लिख कर खुद का भी कुछ मुकाम हासिल करना चाहिए। समारोह में मधुर गीतों तथा भजनों पर महिलाओं ने एक से बढ़ कर एक नृत्य की प्रस्तुति भी दी,जिसने सभी का मनमोह लिया।
कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा मंत्र और भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गईं। तत्पश्यात ग्रुप एडमिन संगीता शर्मा द्वारा समारोह में शिरकत करने वाली सभी महिलाओं को कान्हा जी की पोशाक भी भेट की गईं। इस अवसर पर अल्का गोयल,भारती व्यास,हेमा जोशी,किरण तिवारी,लक्ष्मी शर्मा, डॉ.गरिमा चौरसिया,सरोज गांधी,बरखा खंडेलवाल,आशा राठौर, नीरजा शर्मा, पूर्वा बाहेती, रीना खंडेलवाल,रानी राना,रेखा गोयल,संध्या नायर,
संजू तिवारी,शोभा शर्मा,रूसालिका चौहान,अर्चना तिवारी,कोमल बाहेती,रूपाली मित्तल,रेणुका पालीवाल,चंदा सेठिया,सीमा शर्मा,संतोष शर्मा, बीनू शिवहरे,कल्पना शर्मा सहित अन्य कई महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद थी।
समारोह में अनेकता में एकता की एक शानदार प्रस्तुति मीना मनावत, दीपशिखा पाठक,ललिता चुंडावत, सावित्री गुप्ता,संध्या शर्मा, स्नेहा तलरेजा,पूनम बंसल,वैशाली शर्मा,रागिनी साहू ने सामूहिक रूप से दी,जिसने सभी का मनमोह लिया।

 

 

Nice Friends Group organized the program

Neemuch. Nice Friends Group organized a get-together in a private restaurant of the city under the leadership of group admin Sangeeta Sharma. In which women from many reputed families of the city participated in large numbers. Balloon game, one by one, Aaya Sawan Jhoom Kar (Housie), musical game etc. were organized in the function. In which women participated enthusiastically and displayed their talents. In the function, Dr. Madhuri Chaurasia was honored with the award of The Best Ladies of Neemuch by group admin Sangeeta Sharma for doing excellent work in the field of women and for women to move forward by becoming self-reliant.

In the function, group admin Sangeeta Sharma said in her address that in today’s modern era, women should never be considered inferior to anyone, today women can do every impossible task in comparison to men. Mrs. Sharma said that the women and girls of Neemuch should take inspiration from Dr. Madhuri Chaurasia and study and achieve something for themselves. In the ceremony, women also presented one dance after another on melodious songs and bhajans, which charmed everyone.

Mantras and bhajans were also presented by women in the program. After that, Kanha ji’s dress was also gifted to all the women who participated in the ceremony by group admin Sangeeta Sharma. On this occasion, Alka Goyal, Bharti Vyas, Hema Joshi, Kiran Tiwari, Lakshmi Sharma, Dr. Garima Chaurasia, Saroj Gandhi, Barkha Khandelwal, Asha Rathore, Neerja Sharma, Poorva Baheti, Reena Khandelwal, Rani Rana, Rekha Goyal, Sandhya Nair,

Sanju Tiwari, Shobha Sharma, Rusalika Chauhan, Archana Tiwari, Komal Baheti, Rupali Mittal, Renuka Paliwal, Chanda Sethia, Seema Sharma, Santosh Sharma, Beenu Shivhare, Kalpana Sharma and many other women were present in large numbers. In the function, a wonderful presentation of unity in diversity was given collectively by Meena Manavat, Deepshikha Pathak, Lalita Chundawat, Savitri Gupta, Sandhya Sharma, Sneha Talreja, Poonam Bansal, Vaishali Sharma, Ragini Sahu, which mesmerized everyone.

स्मार्ट मीटर लगने के बाद, स्मार्ट मीटर लगने के बाद, स्मार्ट मीटर लगने के बाद

After the installation of smart meters, After the installation of smart meters,

स्मार्ट मीटर लगने के बाद, स्मार्ट मीटर लगने के बाद, स्मार्ट मीटर लगने के बाद

After the installation of smart meters, After the installation of smart meters,

Related Articles

Back to top button