स्मार्ट मीटर के विरोध में जीप सदस्य बाहेती के नेतृत्व में हुआ जन आंदोलन,रोड़ जाम कर किया प्रदर्शन,जलाए मीटर व बिजली बिल,सोपा ज्ञापन
स्मार्ट मीटर के विरोध में जीप सदस्य बाहेती के नेतृत्व में हुआ जन आंदोलन,रोड़ जाम कर किया प्रदर्शन,जलाए मीटर व बिजली बिल,सोपा ज्ञापन
नीमच। मध्य प्रदेश में बिजली कंपनियों द्वारा इन दोनों स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है इंदौर उज्जैन संभाग में मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओं की सहमति के बिना स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं नीमच शहर में बिजली कंपनियों द्वारा करीब 40 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को 5 से 10 हजार के बिल भुगतना पड़ रहे हैं जिसके चलते उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है।
स्मार्ट मीटर से आ रहे बिजली बिलों की राशि चुकाने के लिए नागरिकों को कर्ज लेना पड़ रहा है और नीमच शहर में विगत लंबे समय से नागरिकों बिजली उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर के विरोध में निरंतर प्रदर्शन किया जा रहा है स्मार्ट मीटर के विरोध में बुधवार को जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती के नेतृत्व में बड़ा जन आंदोलन स्थानीय 40 विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर किया गया जहां बड़ी संख्या में महिला पुरुष एकत्रित हुए और मार्ग बाधित कर आक्रोश जताया, इस दौरान विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई ओर मीटर व लाइट बिल की होली जलाई गई और शहर में जन आक्रोश रैली भी निकल गई ,एव 13 सूत्रीय मांग पत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को सोपा गया। दिए गए।
ज्ञापन में मांग की गई है कि नीमच शहर में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को रोका जाए, शहर में लगाए जा चुके स्मार्ट मीटर को हटाया जाए,बिजली कंपनी द्वारा टेस्टिंग के लिए शहर में नियमानुसार 5% स्मार्ट मीटर लगभग 2000 लगने थे परंतु वर्तमान में यह स्मार्ट मीटर 40 हजार उपभोक्ताओं को लगा चुके हैं जिससे उपभोक्ताओं के साथ हो रहे छल को रोका जाए,मध्य प्रदेश सरकार और शासन के माध्यम से बिजली यूनिट की खपत पर सब्सिडी का दायरा बढ़ाया जाए, बिजली कंपनी के सामान्य मीटरों में भी बिजली खपत का टोलरेंस लेवल न्यूनतम रखा जाए।
, मीटर खराब होने की दशा में बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से राशि वसूलने पर रोक लगाई जाए, प्रतिवर्ष बिजली कंपनी द्वारा सिक्योरिटी डिपॉजिट के नाम पर की जाने वाली वसूली को बंद किया जाए, बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के घर पर लोड गणना की समुचित एवं पारदर्शिता व्यवस्था की जाए, उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत के अनुसार बिजली के बिल जारी किया जाए, उपभोक्ताओं के बिजली मीटर की जांच के लिए स्वतंत्र इकाई के माध्यम से पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की जाए।
जब तक उपभोक्ताओं की शिकायत का निराकरण नहीं होता तब तक बिल वसूली एवं कनेक्शन काटने की प्रक्रिया को रोका जाए, और बिजली कंपनियों द्वारा बिल जमा करने में उपभोक्ताओं के लिए किस्त की सुविधा शुरू की जाए। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य तरुण माहिती के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया आम आदमी पार्टी के नवीन अग्रवाल सीटों के शैलेंद्र सिंह ठाकुर कृषि संस्था के किशोर जवेरिया, भगत वर्मा, कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति,भरत अहीर, सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।