सैनिको के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित करने निकले,नीमच में
सैनिको के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित करने निकले,नीमच में
नीमच । सैनिको के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित करने निकले, नीमच में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सैनिको के कल्याण के लिए आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन के नेतृत्व में गुरूवार को नीमच में वृहद रैली आयोजित की गई। इस रैली में कलेक्टर दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, जिला सैनिक कल्याण के अधिकारी संजय दीक्षित, न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा एवं पार्षदगणों सहित विभिन्न कॉलोजों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक रैली में शामिल होकर विभिन्न स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, संघो से सैनिक कल्याण के लिए स्वैच्छिक सहयोग राशि प्राप्त की।