सुभाष शाखा के सचिव मनीष गर्ग का जन्मदिन जन सेवा, निर्धन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया

सुभाष शाखा के सचिव मनीष गर्ग का जन्मदिन जन सेवा, निर्धन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया
नीमच। भारत विकास परिषद सुभाष शाखा के सचिव मनीष जी गर्ग के जन्मदिवस के उपलक्ष में परिषद प्रकल्प के माध्यम से सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए निम्न सेवा कार्य किए गए सर्वप्रथम लावारिस शिशु ग्रह नीमच पर परिषद परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में नन्हे बालक बालिकाओं के लिए दो नवीन झूले एवं कई तरह के खिलौने भेंट कर उनके स्वस्थ रहने की कामना करी
इस अवसर पर शिशु ग्रह की संचालिका श्रीमती गुप्ता ने कहा कि यह एक अनुकरणीय कार्य है जो सुभाष शाखा के माध्यम से जन्मदिवस पर आपने झूले (पालना) एवं खिलौने भेंट किए जिससे बच्चो को अत्यंत खुशी हुई झूलो और खिलौनों से अनाथ बच्चो को खुश रहने का अवसर मिलता है।
इस सेवा कार्य के लिए मनीष जी एवं सुभाष शाखा के सभी पदाधिकारी को बहुत-बहुत धन्यवाद और साधुवाद
इस अवसर पर रेड क्रॉस वृद्ध आश्रम में निवासरत छः वृद्ध माता के साथ जन्मदिन का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया एवं उनको कपड़ों का सेट (साड़ी ब्लाउज पेटीकोट)
भेट कर आशीर्वाद लिया
सुभाष शाखा का यह सेवा करने का दूसरा प्रयास था इससे पहले अध्यक्ष द्वारा भी सभी माता को आवश्यक सामग्री भेंट करी थी
वृद्ध माता ने उपहार पा कर खूब प्रसन्नता जताई और उपस्थित सभी सदस्य को अपना परिवार मानते हुए खूब आशीर्वाद दिया
परिषद के प्रकल्प के तहत परिषद में 10 निर्धन परिवार को गोद लिया था उसमें से एक परिवार में नन्ही बच्ची का जन्म हुआ उसको भी आज एक झूला एवं खिलौने भेंट किए गए इस सेवा कार्य को देखकर निर्धन परिवार में खुशी एवं प्रसन्नता हुई
सेवा कार्य करने के बाद परिषद परिवार के सभी सदस्य एकत्रित होकर मनीष जी का जन्मदिन उत्सव उमंग के साथ माला एवं दुपट्टा बनाकर शुभकामनाएं प्रेषित करिए।
आज के इस जन्मदिन को सेवा के रूप में मनाने के लिए परिषद के अध्यक्ष और सदस्यों ने सचिव मनीष गर्ग को साधुवाद दिया एवं परिषद परिवार के कई सदस्यों ने प्रण लिया कि वह भी अपने जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनायेंगे जिससे हमें आनंद की अनुभूति होती है।
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष ललित राठी ,कोषाध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, वरिष्ठ संतोष बंसल,सेवा प्रमुख प्रमोद मालू, संपर्क प्रमुख उमेश शर्मा, संगठन सचिव दिनेश परवाल, शुभकामना संदेश प्रमुख अशोक सोनी, पर्यटक प्रमुख दीपक बाहेती, निर्मल दरक,
रक्तदान महादान प्रकल्प सह प्रमुख प्रवीण जैन, सुरेश शर्मा, अनिल पांडे, श्रीमती पूनम गर्ग, एवं रोटरी क्लब के सहायक मंडलाध्यक्ष आशीष गर्ग उपस्थित थे।