न्यूज़

रामपुरा महाविद्यालय में हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन परिवर्तनशील मौसम में स्वास्थ के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक स

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में शनिवार को सिविल हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने करीब 50 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही आवश्यक दवा उपचार कर स्वस्थ रहने संबंधित सलाह दि शिविर का शुभारम्भ रामपुरा सिविल हॉस्पिटल के डॉ प्रमोद पाटीदार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने वर्तमान में हो रहे मौसम परिवर्तन में सर्दी व शीतलहर से महाविद्यालय के बच्चों को बचने के बारे में कहा कि बदलते मौसम में स्वास्थ्य पर काफी कुप्रभाव होता है। इससे बच्चों ठंडी चीजों के सेवन करने से बचना चाहिए। उबला हुआ पानी ही पीना चाहिए। स्वास्थ्य टीम में शामिल चिकित्सकों ने साफ-सफाई से रहने व विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए घरेलू उपचार भी बताए। वहीं नियमित व्यायाम करने और पौष्टिक आहार के लाभ के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चों में आयरन की गोलियों का वितरण किया गया शिविर में वजन, लंबाई, रक्तचाप (बीपी) आरबीसी, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बी आर सोनी स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉक्टर के एल वपता एवं महाविद्यालय प्राध्यापक गण सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button