नीमचन्यूज़मध्यप्रदेश

सिंगोली के पास जैन संतों के साथ हुई मारपीट, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

सिंगोली के पास जैन संतों के साथ हुई मारपीट, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

सिंगोली(राजेश कोठारी)। नीमच जिले के सिंगोली के पास कछाला गांव के पास कल देर रात्रि विहार के दौरान रात्रि विश्राम के लिए बालाजी मंदिर पर रुके 3 जैन संतो के साथ कुछ असामाजिक तत्त्वों ने मारपीट की थी। इस मारपीट की घटना के बाद सिंगोली पुलिस थाने पर सिंगोली जैन समाज द्वारा एफआईआर करवाई गई जिसमें पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए 6 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

वहीं सिंगोली के सकल जैन समाज द्वारा सिंगोली बंद का आह्वान किया गया है जिसको लेकर सिंगोली नगर बंद है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और एसपी अंकित जायसवाल भी सिंगोली पहुंचे। जहां समाजजनों ने एक ज्ञापन भी सौपा। वहीं त्वरित कार्रवाई को देखते हुए मामला अब शांत हो गया है।

वहीं इस मामले में सिंगोली थाना प्रभारी भूरालाल भाभर ने बताया कि उक्त घटना में कुछ असामाजिक तत्वों ने कछाला के पास स्थित बालाजी मंदिर पर विश्राम कर रहे जैन संतों के साथ मारपीट की थी, इसको लेकर 6 लोगों को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया गया है और आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button