सभी मतदान केन्द्रों पर बेहतर ए.एम.एफ संविधाए सुनिश्चित की जाएं–श्री जैन
मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएं–कलेक्टर
कलेक्टर ने की स्वीप गतिविधियों की समीक्षा
नीमच। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत नीमच जिले में 17 नवम्बर 2023 को मतदान होगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढाने के लिए विशेष प्रयास किये जाए और प्रयास करें, कि मतदान प्रतिशत में नीमच जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे। इसके लिए नगरीय क्षेत्रों में मतदान जागरूकता गतिविधियां पर विशेष फोकस किया जायें।
यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में स्वीप गतिविधियों को समीक्षा के दौरान दिये गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओं गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर राजेश साह,सभी जिला अधिकारी एवं सभी जनपद सीईओं एवं सीएमओं उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने नगरीय निकायों, जनपदों द्वारा अब तक संचालित स्वीप गतिविधियों पर संतोष जताते हुए कहा, कि मतदान दिवस में अब समय कम रहा है। अत: सभी नगरीय निकाय एवं जनपद और विभाग शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर मतदान जागरूकता की गतिविधियां बढायें। मतदान दिवस 17 नवम्बर 2023 का विशेष प्रचार–प्रसार कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलवायें। संकल्प पत्र भरवाएं।
उन्होंने सभी नगरीय निकायों जनपदें, ग्राम पंचायतों के माध्यम से मतदान केन्द्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान दलों के कर्मचारियों के लिए भी सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों को बढाने पर जोर देते हुए कहा, कि सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मतदान अवश्य करें, यह सुनिश्चित किया जाएं।