नीमच

श्री पंचमुखी सिद्ध गणेश मंदिर श्री पायलेट बाबा आश्रम पर गणतंत्र दिवस मनाया गया

श्री पंचमुखी सिद्ध गणेश मंदिर श्री पायलेट बाबा आश्रम पर गणतंत्र दिवस मनाया गया

नीमच। श्री पंचमुखी सिद्ध गणेश मंदिर श्री पायलेट बाबा आश्रम पर गणतंत्र दिवस मनाया गया श्री पंचमुखी सिद्ध गणेश मंदिर पायलेट बाबा आश्रम पर देश का 76वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को सुबह 9 बजे तिरंगा ध्वज फहराकर मनाया गया। चैकन्ना बालाजी महंत योगीराज रंजन स्वामी के नेतृत्व में चैकन्ना बालाजी पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की उपस्थिति में मनाया गया।योगीराज रंजन स्वामी ने कहा कि इस साल 26 जनवरी को भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है इस दिन साल 1950 में देश का संविधान लागु हुआ था।

इसलिए भारत के इतिहास में यह दिन बेहद खास महत्व रखता है और इसे बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता हैं उन्होंने कहा कि देश के प्रधान नायक नरेन्द्र मोदी की गहरी सोच के कारण ही आज भारत का मान पूरे विश्व में विख्यात हो रहा है। और विश्व के सभी देशों के अनुयायी व आमजन प्रयागराज में गंगा स्नान को लालायित और रहे है। और देश की संस्कृति को अपनाकर सनातन की और अग्रसर हो रहे है।  इस अवसर पर शिवसेना नीमच जिला प्रमुख ओमप्रकाश भाटी, उपप्रमुख लाखन नागदा, गोरक्षा प्रमुख हनी भाई, भेरूलाल नायग, गिरिराजसिंह तोमर, केशरसिंह, तहसील सचिव कृष्ण कनोजिया, देवेन्द्र शर्मा, कैलाश अग्रवाल, प्रमोद सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण एवं सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button