नीमच
शौर्य दिवस पूजा अर्चना और आतिशबाजी कर मनाया
शौर्य दिवस पूजा अर्चना और आतिशबाजी कर मनाया
नीमच। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नीमच प्रखंड द्वारा आज भव्यता के साथ शौर्य दिवस मनाया गया, स्थानीय भारत माता चौराहे पर सर्वप्रथम राम दरबार और भारत माता की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया गया, पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती की गई, आयोजन के तहत भारत माता चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की गई, रंग बिरंगी आतिशबाजी देखकर टैगोर मार्ग से निकल रहे लोग प्रफुल्लित हो गए, आयोजन के बाद इस्कॉन मंदिर से पधारे श्याम प्रेमियों ने जय जय राम, जय श्री राम की राम धुन गाई, जिस पर मौजूद राम भक्त हर्षित हुए, जय श्री राम, जय बालाजी महाराज, देश का बल बजरंग दल, कहां फंसे हो दलदल में आ जाओ बजरंग दल में, जैसे नारों से शमां गूंज उठा। मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारीयों ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 22 जनवरी को श्री राम लाल अयोध्या में गर्भ ग्रह में विराजेंगे।
अयोध्या दर्शन के लिए श्री राम को पूजित अक्षत कलश नीमच पहुंच चुका है, आम जन से श्री गोदाम बालाजी पहुंचकर अक्षत कलश के दर्शन का निवेदन किया गया है। बहुत जल्द अक्षत कलश का नीमच में पूजन कर घर-घर निमंत्रण अक्षत वितरित किए जाएंगे और अयोध्या श्री राम के दर्शन के लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से आमंत्रित किया जाएगा। आयोजन में केंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा सहित पुलिस टीम पूरी मुस्तादी से मौजूद रही। उक्त जानकारी प्रखंड मंत्री कपिल बैरागी व प्रखंड संयोजक पवन जायसवार द्वारा दी गई ।