विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन10000 हजार सनातन परिवारों ने एक ही पंडाल के नीचे किया सामाजिक समरसता भोज






राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामपुरा नगर में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में धार्मिक, सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना का संदेश दिया गया। वहीं सम्मेलन के बाद हर जाति-वर्ग के आयोजित हिंदू सम्मेलन में भागवत भास्कर आचार्य मिथलेश जी नागर ने हिन्दू समाज में जागृति, आत्मबोध और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण पर बल दिया। वहीं मंच के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख वैभव जी ओझा प्रमुख वैभव जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन समाज में एकता, समरसता और भेदभाव रहित जीवन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

श्री ओझा ने बताया कि समाज विरोधी और आसुरी शक्तियों का सामना केवल संगठित और जागरूक समाज ही कर सकता है। उन्होंने संगठन के विस्तार और सामाजिक एकता को समय की आवश्यकता बताया। छुआछूत, ऊंच-नीच और जातिवादी मानसिकता को समाप्त कर समरस हिन्दू समाज के निर्माण पर जोर दिया। । इस दौरान सम्पूर्ण नगर बंद रहा वही हिन्दू सम्मेलन मे बड़ी संख्या मे नगर के नागरिक मात्र शक्ति वर्ग उपस्थित रही कार्यक्रम के पश्चात् आयोजन स्थल पुरे हिन्दू समाज के लिए समरसता भोज का आयोजन किया जिसमे सभी नगरवासियो ने सहभोज किया





