दिव्यांग जनों ने पेंशन बढ़ोतरी और पुनर्वास केंद्र निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन

दिव्यांग जनों ने पेंशन बढ़ोतरी और पुनर्वास केंद्र निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन
नीमच। दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के नेतृत्व में दिव्यांगजनों और वृद्धजनों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा गया। संस्थान अध्यक्ष तुलसीराम मेघवाल और रामप्रकाश बलदेवा ने बताया कि यह ज्ञापन मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों की याद दिलाने के लिए दिया गया है।ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि चुनाव के दौरान भाजपा सरकार ने दिव्यांग और वृद्धजनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के 20 माह बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे दिव्यांग और वृद्धजन समुदाय में गहरा असंतोष व्याप्त है।इसके साथ ही नीमच जिले में वर्षों पहले स्वीकृत दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का निर्माण भी अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। इसके अभाव में दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पूर्व में सौंपे गए ज्ञापनों में जिन समस्याओं और मांगों को रखा गया था, उनका भी समाधान नहीं हो पाया है।संस्थान ने चेतावनी दी है कि यदि 18 अगस्त 2025 तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 25 अगस्त को भोपाल के नीलम पार्क में मुख्यमंत्री निवास और सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जवाबदारीशासन-प्रशासन की होगी।ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की गई है कि पेंशन में शीघ्र बढ़ोतरी की जाए, पुनर्वास केंद्र का निर्माण कार्य तत्काल शुरू किया जाए और दिव्यांग हितैषी योजनाओं का लाभ पात्र जनों तक पहुंचाया जाए। इस अवसर पर अध्यक्ष दशरथ धनगर ,सुरेश पाटीदार ,श्याम धाकड़, श्यामलाल गुर्जर ,संजय सेन, मणिलाल बंजारा, जगदीश धाकड़, श्याम ग्वाला,
माधोलाल राठौर ,कालू लाल भील ,पंकज धाकड़ ,ईश्वर नागरी, इमरान भिश्ती, वासुदेव पाटीदार, तुलसीराम मेघवाल एवं मुन्ना भाई आदि दिव्यांग उपस्थित थे।