नीमच
लावारिस अवस्था में मिला नवजात बालिका का शव,पुलिस जुटी जाँच में
लावारिस अवस्था में मिला नवजात बालिका का शव,पुलिस जुटी जाँच में
नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लेवडा मार्ग पर मंगलवार सुबह एक नवजात बालिका का शव लावारिस अवस्था मे मिला है।जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची ओर बालिका के शव को बरामाद कर शव परीक्षण के लिए हॉस्पिटल लेजाया गया है।वही मामले में अब पुलिस आगे की कार्यावाही में जुटी है।बघाना थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने जानकारी देते हुवे बताया कि लेवडा मार्ग पर नवजात बालिका के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर पुलिस मौके पर पहुची व मौका पंचनामा बनाकर नवजात बालिका के शव को जिला अस्पतला पीएम के लिए पहुचाया गया है नवजात बालिका दो से तीन दिन की लग रही है पुलिस द्वरा आस पास जे सीसीटीवी खंगाले जा कर आगे की कार्यावाही की जा रही है।