रामपुरा नगर परिषद में सफाई कर्मचारी जग्गू दादा का सम्मान, रिटायरमेंट पर दी गई विदाई

रामपुरा नगर परिषद में एक अनोखा सम्मान समारोह देखने को मिला, जहां 26 सालों तक शहर की सफाई में अपना योगदान देने वाले सफाई कर्मचारी जगदीश चंद्र धूलिया उर्फ जग्गू दादा को उनके रिटायरमेंट पर नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भावुक विदाई दी। रामपुरा वार्ड नंबर 9 के निवासी जग्गू दादा ने 1999 में नगर पालिका में सफाई कर्मी के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी और तब से उन्होंने पूरे समर्पण के साथ शहर को साफ रखने में अपना योगदान दिया। रिटायरमेंट पर उन्हें जो सम्मान मिला, उसे देखकर उनके आँखों में आंसू आ गए और उन्होंने नगर परिषद के प्रति आभार व्यक्त किया।
रामपुरा नगर परिषद में सफाई कर्मचारी जग्गू दादा का सम्मान, रिटायरमेंट पर दी गई विदाई
इस अवसर पर नगर परिषद के सी एम ओ के एल सूर्यवंशी ने बताया कि जगदीश जी धुलिया का शहर की सफाई में 26 साल से भी अधिक का अमूल्य योगदान रहा है। उनके इस समर्पण को सम्मानित करने के लिए नगर परिषद की टीम ने उन्हें माला पहनाकर, अंग वस्त्र देकर और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार ने भी जग्गू दादा के कार्य की सराहना करते हुए कहा, ‘इनका बहुत बड़ा योगदान रहा जो अपने कार्य से शहर को साफ सफाई रखा। इनके कार्य हमेशा से ही सराहनीय रहा और इनके कार्य में कोई कमी नगर में नहीं आया।” उन्होंने आगे कहा, “इसलिए मैं ईश्वर से कामना करना चाहूंगा कि इनका आगे का जीवन सुखमय बीते, और इन्हे जब भी जरूरत पड़ेगा तो इनके सहयोग के लिए हमेशा नगर परिषद तैयार रहेगा।’
अपने सम्मान समारोह में जग्गू दादा ने बावुक हो गए और उन्होंने नगर परिषद के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर परिषद कार्यालय से बैंड बाजे के चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ उनके निवास स्थान पहुंचा

इस अवसर पर जग्गू दादा ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद वह अपना समय परिवार एवं सामाजिक सेवा मे व्यतीत करेंगे इस मौके समाज जन इष्ट मित्र कई वार्ड पार्षद और नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।
यह घटना इस बात का प्रमाण है कि समाज के हर वर्ग के लोगों के कार्यों को सम्मानित किया जाना चाहिए। श्री जग्गू दादा जैसे सफाई कर्मचारी हमारे समाज के असली हीरो हैं जो बिना किसी अपेक्षा के अपना काम करते हैं और शहर को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।