रातीतलाई में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर सम्‍पन्‍न- 32 बच्‍चों ने स्‍वास्‍थ्‍य लाभ लिया

Table of Contents

नीमच :

रातीतलाई में स्‍वास्‍थ्‍य शिविर सम्‍पन्‍न- 32 बच्‍चों ने स्‍वास्‍थ्‍य लाभ लिया

नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सोमवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय राती तलाई में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात,संधिवात,चर्म रोग,उदर रोग,विबंध,श्वास,कास,प्रतिशय,रक्त अल्पता,अर्श,गैस,अम्लपित आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में कुल32बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां वितरित की गई। डॉ.आबिद खान ने रोगियों को तनाव से मुक्ति,गर्भावस्था में आहार,स्वच्छता अभियान,दिनचर्या,पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी। शिविर में पंचायत पदाधिकारी,औषधालय स्टाफ,शाला के प्रधान अध्यापक,शिक्षक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएवं सहायिका आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button