नीमच में यातायात का आगाज़ तो अच्छा है अंजाम तक रहे तो भूलेंगा नहीं प्रभारी अमित सारस्वत को यह शहर अतिक्रमण मुक्त अभियान में दे रहे अपना महत्वपूर्ण भूमिका,शहर में अब तेजी से हो रही यातायात दुरुस्त*

*नीमच में यातायात का आगाज़ तो अच्छा है अंजाम तक रहे तो भूलेंगा नहीं प्रभारी अमित सारस्वत को यह शहर अतिक्रमण मुक्त अभियान में दे रहे अपना महत्वपूर्ण भूमिका,शहर में अब तेजी से हो रही यातायात दुरुस्त*
नीमच। सुंदर शहर की फिजा में लंबे समय अतिक्रमण की मुहिम का आगाज किया गया है। लाखों की जनसंख्या वाला शहर है,जिसमें यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है, जो भी नवागत पुलिस अधीक्षक जिले में आता है तो पहली प्राथमिकता उनकी यातायात को दुरुस्त करने की रहती है, जिसमें यातायात व्यवस्था सुधारने का जिम्मा एक काबिल प्रभारी को दिया जाता है। बावजूद जिले में कोई भी प्रभारी यातायात दुरुस्त नहीं कर पाया। जिले में कई यातायात प्रभार पर आएं कही चले गए। अब जिले में यातायात प्रभारी का जिम्मा पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने यातायात दबंग प्रभारी अमित सारस्वत को सौंपा है। जहां विभाग का चार्ज लेते ही जिले में यातायात को दुरुस्त करने को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है।
उनकी यहां कार्रवाई देखकर आमजनों में एक उम्मीद जागी है। काली फिल्म से लेकर बिना कागज़ात सवारी ऑटो बसों पर भी यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर कार्रवाई की है। साथ ही दबंग यातायात प्रभारी अमित सारस्वत अपनी टीम के साथ अतिक्रमण मुक्त अभियान में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वही यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर जी जान से प्रयास कर रहे हैं।