मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन को लेकर सरगर्मियां हुई तेज विधायक मारु ने घर-घर जनसंपर्क: नगर वासियों को वितरित किए पिले चावल कार्यक्रम में सम्मिलित होने का दिया निमंत्रण

मुख्यमंत्री मोहन यादव 20 अप्रेल को रामपुरा आगमन को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज होती नजर आने लगी है आज कलेक्टर एसपी सहित विधायक अनिरुद्ध मारु रामपुरा पहुंचे एवं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गौरतलब हो की प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव 20 अप्रैल को रामपुरा आ रहे हैं जहां अनेकों विकास कार्यों की सौगात एवं भूमि पूजन लोकार्पण के साथ ही बहुचर्चित चिता प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे एवं रामपुरा मेला ग्राउंड पर विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे वहीं मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा प्रभारी मंत्री सहित जिले भर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आपार जन समूह के रामपुरा पहुंचने के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारीगण तैयारियां में जुटे हुए हैं। वही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विधायक अनिरुद्ध मारु ने स्थानीय रेस्ट हाउस पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम को भव्य बनाने पर विचार विमर्श किया इसके बाद विधायक माधव मारु नगर में पैदल घूम कर नगर की जनता से संपर्क किया एवं नगर वासियों को पीले चावल देकर कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में अधिक से अधिक सम्मिलित होने का निवेदन किया इस अवसर पर विधायक मारू के साथ बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे