नीमच
महिलाओं ने गोपाष्टमी पर गौ माता पूजन किया
महिलाओं ने गोपाष्टमी पर गौ माता पूजन किया
नीमच। जय गणेश परिवार की पहल जीव सेवा विकास अभियान की पावन श्रृंखला में लेवडा गौशाला में पहुंचकर मातृशक्ति ने गोपाष्टमी के पावन उपलक्ष्य में गौ माता का आरती पूजन किया। गौ माता को हरी घास गुड़ खिलाकर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर जीव सेवा विकास अभियान की कौशल्या काबरा की उपस्थिति में गोपाष्टमी पर कई मातृशक्तियों ने गौशाला में पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण की प्रिय गौ माता की पूजा अर्चना की। गौमाता को हरी घास का आहार खिलाया। इस अवसर पर कौशल्या काबरा, मनोरमा गट्टानी, वंदना मंत्री, श्रीमती तारा शारदा, पुष्पांजलि मालू, मधु तोतला, विद्या काबरा, सारथी मनीष दिनेश मालवीय, हिंगोरिया सहित अन्य गणमान्य गौ सेवक उपस्थित थे।