धर्मनीमचन्यूज़मध्यप्रदेश

महामाया लाला फूला माता के मंदिर पर नवनिर्मित शिखर पर हुई कलश स्थापना

 

 

 

 

महामाया लाला फूला माता के मंदिर पर नवनिर्मित शिखर पर हुई कलश स्थापनारामपुरा तहसील मुख्यालय पर कहार भोई समाज की आराध्या महा माया लाला फुला माता
के प्राचीन मंदिर मैं जीर्णोद्धावार के पश्चात नवनिर्मित शिखर पर भव्य कलश स्थापना की गई। मंदिर में तीन दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान किया गया। इसके साथ ही नगर में भव्य कलश यात्रा निकालकर मंदिर प्रांगण में भव्य जागरण सुन्दरकाण्ड का आयोजन रखा गया प्रमुख यज्ञ आचार्य नवीन व्यास द्वारा 11 ब्राह्मणों के साथ यज्ञ हवन पूजन कर विधिवत रूप से मंदिर की शिखर कलश स्थापना करवाई गई।
इस अवसर पर सामाजिक व्यवस्था के तहत मंदिर के शिखर पर कलश चढ़ाने हेतु सामाजिक स्तर पर बोली लगाई गई समाज के हरि सिंह भेरुलाल जी कचूमरिया द्वारा ₹52000 की बोली लगाकर मंदिर पर कलश स्थापना का धर्म लाभ लिया गया

महामाया लाला फूला माता के मंदिर पर नवनिर्मित शिखर पर हुई कलश स्थापना

 

 

 

इस अवसर पर भगवती मां लाला फूला की भव्य महा आरती कर महाप्रसादी भंडारे का आयोजन भी किया गया ।शिखर कलश की स्थापना के दौरान वैदिक मंत्रो की आहुतियां के साथ यज्ञ संपन्न हुआ इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन माताएं बहने नगर के वरिष्ठ जन आयोजन स्थल पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर आयोजन समिति ने बताया कि
समाजजनों से प्राप्त दान की राशि से पुराने छोटे मंदिर को बड़ा रूप दिया गया है। मंदिर के ऊपर शिखर का निर्माण एवं कलश स्थापना की गई इस मौके पर महाप्रसादी का भी वितरण सभी समाज जनों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।

महामाया लाला फूला माता के मंदिर पर नवनिर्मित शिखर पर हुई कलश स्थापना

 

 

Related Articles

Back to top button