मशहूर यूटुबर अभिषेक मल्हान की पहल 10 आदिवासी बच्चों की शिक्षा की ली जिम्मेदारी

सोशल मीडया पर “फुकरा इंसान” के नाम से मशहूर यूट्यूबर अभिषेख मल्हान असल जिंदगी में भी एक बहुत अच्छे इंसान है,
उन्होंने मध्यप्रदेश के नीमच जिले में 10 वनवासी एवं गरीब बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाई ,उन्होंने बच्चों का सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर के स्कूलों में प्रवेश करवाया है।
वे आगे भी इन बच्चों की शिक्षा जारी रखेंगे।
आज समाज को शिक्षित एवं सभ्य बंनाने के लिए अभिषेक मल्हान(फुकरा इंसान) जैसे लोगो की आवश्यकता है। जिन्होंने
एक सराहनीय पहल करते हुए शिक्षा की लौ जलाने वाले एक छोटे से प्रयास को बड़ा सहारा दिया है।
द्वारा दिया गया यह सहयोग न सिर्फ आर्थिक रूप से मददगार साबित होगा, बल्कि इससे शिक्षा की इस अलख को और गति मिलेगी। ” मशहूर युटुबर के प्रयास से वनवासी परिजनऔर बच्चों में इस पहल से जबरदस्त उत्साह है।
सामाजिक संगठनों ने मशहूर युटुबर के इस मानवीय कदम की जमकर सराहना की है। शिक्षा के क्षेत्र में यह योगदान उन सैकड़ों वनवासी बच्चों के जीवन को संवार सकता है, जो अब तक संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते थे।
” बच्चों की परिजनों ने अभिषेक मल्हन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह पहल शिक्षा की ग्यारंटी शेक्षणिक संरचना के निर्माण में प्रयोग की जाना चाइये जिससे और अधिक बच्चों को एक सुरक्षित और प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण मिल सकेगा।
यह पहल न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बन सकती है कि कैसे नैतिक दायित्व के निर्वहन से सामाजिक बदलाव संभव है।