मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के कहीं जिलों में झमाझम बारिश मौसम का बिगड़ा मिजाज

मध्यप्रदेश के कहीं जिलों में झमाझम बारिश मौसम का बिगड़ा मिजाज

मंदसौर। मध्यप्रदेश के कहीं जिलों में झमाझम बारिश मौसम का बिगड़ा मिजाज और शादी समारोह में भगवान इंद्रदेव के द्वारा रायता ढोला गया, आज मन्दसौर मध्य प्रदेश के कहीं जिलों में बिन मौसम के झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है। जिसमें मंदसौर, रतलाम, जावरा, नीमच, भोपाल, उज्जैन आदि महानगरों में बारिश की की खबरें मिल रही है। कई जिलों में ओले भी गिर रहे हैं। देखो खबर के साथ और कहीं शादी समारोह में भगवान इंद्रदेव ने रायता फैला दिया और कई नागरिकों के द्वारा हमारे प्रतिनिधि को यह भी बताया कि जिन-जिन लोगों ने तपेली के अंदर खाना खाया है। उनकी शादी के अंदर पानी जरूर आता है।

Related Articles

Back to top button