मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत रन फॉर डेमोक्रेसी दौड़ का हुआ आयोजन
नीमच। शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. शर्मा के मार्गदर्शन में स्थानीय शासकीय बालक उ.मा.वि. क्रमांक 2 नीमच के संयोजन में शिक्षा विभाग द्वारा फॉर डेमोक्रेसी दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर क्रमांक 2 मैदान से हुआ।
यह दौड़ क्रमांक 2 से प्रारम्भ होकर सब्जी मंडी चौराहा,कमल चौक चौराहा से होते हुए पुनः क्रमांक 2 मैदान पर समाप्त हुई, दौड़ में सबसे आगे मशाल लेकर क्रमशः खिलाड़ी आगे दौड़ रहे थे उनके पीछे बड़ी संख्या में शा.बा.उ.मा.वि.क्र. 2 नीमच, शा.माडल स्कूल नीमच, उत्कृष्ट विद्यालय नीमच बच्चों के साथ-साथ शिक्षक- शिक्षिका खिलाड़ी, खेल युवा कल्याण विभाग नीमच के स्टाफ सदस्य सहभागिता करते हुए दौड़ रहे थे । दौड़ समाप्ति के पश्चात सभी को मतदाता शपथ प्रभारी प्राचार्य राधेश्याम धाकड़ ने दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन एंव आभार प्रदर्शन खेल शिक्षक भरत सिंह कुमावत ने किया।