भानपुरा के अमित हरसोला दिगम्बर जैन युवा रत्न से सम्मानित
समग्र दिगम्बर जैन बघेरवाल मालवा प्रांत ने पहली बार यह समाज का सर्वोच्च सम्मान किसी युवा को दिया हे

भानपुरा : दिनांक 11 जनवरी रविवार को समग्र दिगंबर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था (मालवा प्रांत), महावीर कल्याण समिति एवं बघेरवाल समाज भानपुरा के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक अधिवेशन के अंतर्गत युवा बघेरवाल समाज गौरव सम्मान समारोह इमली वाला नेहरा, भानपुरा में अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, सशक्त संगठनात्मक भूमिका एवं निरंतर समाजसेवा के लिए अमित हरसोला को युवा बघेरवाल समाज गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती खुशबू जैन द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण स्वागत गीत से हुआ, जिसके पश्चात भानपुरा समाज की ओर से अतिथियों का स्वागत भाषण अरुण हरसोला ने दिया। समारोह के मुख्य अतिथि चंद्रसिंह सिसोदिया (विधायक, गरोठ–भानपुरा क्षेत्र), देवीलाल धाकड़ (पूर्व विधायक, गरोठ–भानपुरा क्षेत्र) एवं विनोद (शिव) भानपिया (अध्यक्ष, नगर परिषद भानपुरा) तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती योगिता ठोरा (पार्षद, नगर परिषद भानपुरा) एवं अनिल नाहर (राष्ट्रीय महासचिव, जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन) ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री अमित हरसोला समाज के ऐसे कर्मठ युवा हैं, जिन्होंने शिक्षा को समाज उन्नति का सशक्त माध्यम बनाया, संगठन को नई दिशा व ऊर्जा दी और सेवा को जीवन का संकल्प बनाया, जिससे वे बघेरवाल समाज ही नहीं बल्कि समस्त युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। इस अवसर पर बघेरवाल दर्पण के संपादक सुभाष सेठिया ने सम्मान-पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन पारस हरसोला ने किया तथा अंत में आभार प्रदर्शन जिनेंद्र सावला द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शामगढ़, गरोठ, कोटा, रामगंज मंडी एवं भवानीमंडी सहित विभिन्न स्थानों से पधारे सैकड़ों समाजजनों की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया। समग्र दिगम्बर जैन बघेरवाल मालवा प्रांत ने पहली बार यह समाज का सर्वोच्च सम्मान किसी युवा को दिया हे इसी समारोह में अमित हरसोला का स्थानीय प्रेस क्लब,भारत विकास परिषद, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप व नगर कि अन्य संस्थाओं व गणमान्य नागरिकों ने भी सम्मान व स्वागत किया समिति द्वारा सभी अतिथियों का भी दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया





