भाजपा दक्षिण मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में बापू का सघन जनसंपर्क

भाजपा दक्षिण मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में बापू का सघन जनसंपर्क
नीमच। विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दिलीपसिंह परिहार ने भाजपा दक्षिण मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों नया खेड़ा, कुंच डोड, अर्निया चूंडावत, छाचखेड़ी, परासली, धौकल खेड़ा, हरवार, फोफलिया, रायन खेड़ा उग रान, सकरानी जागीर, बरखेड़ा गुर्जर, पिराना, सोकडी व ग्वाल तालाब में गर्म जोशी से जनसंपर्क किया, स्थान स्थान पर रहवासियों द्वारा साफा बँधाकर व पुष्पमाला पहना स्वागत किया।
वही कुछ स्थानों पर आतिशबाजी कर संतरों व केलो से भी तोला गया। इस दौरान कार्यकर्ताओ के साथ आमजन में अपार उत्साह देखने को मिला, तथा उन्हें आश्वसत किया कि वे चौथी बार भी कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा की सरकार बनायेगे।
दिनांक 8 नवम्बर को ग्राम भँवरासा से प्रातः 9.00 बजे से शुरू होगा जो कचोली, केलूखेड़ा, हमेरिया डेम, बामनिया, माल्या, पिपलिया व्यास, बिसनिया, दीपुखेड़ी, पालसोडा (मजरा) एवं पालसोडा में सम्पन्न होगा।