नीमच

फटाखे फोडने से मना किया तो युवक को पीटा, पत्थर की चोंट से गंभीर घायल

फटाखे फोडने से मना किया तो युवक को पीटा, पत्थर की चोंट से गंभीर घायल

नीमच। मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम खेतपालिया गांव में गोर्वधन पूजा के दिन पास में फटाखे फोडने की बात को लेकर एक युवक की दो आरोपियों ने मिलकर जमकर पिटाई लगा दी। युवक को पत्थर की भी मारी, जिसे उसे गंभीर चोंटे आई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14 नवंबर को रात करीब 8 बजे बालमुकुंद पिता हेमराज उम्र 40 वर्ष घर के सामने बैठा था, तभी गांव के ही धीरज पिता रामसिंह, राकेश पिता मोतीलाल व अन्य लोग फटाखे फोड रहे थे, तभी बालमुकुंद ने बोला कि मैरे घर के सामने फटाखे मत फोडो, तो धीरज ने पत्थर की कमर पर मारी, जिसे उसे खून बहने लगा। वहीं राकेश रावत ने लात—घूसों से पीटा। गांव के ही कारूलाल व बलराम ने बीच बचाव किया, तब जाकर आरोपी भागे। जाते—जाते आरोपी बोले कि आज के बाद फटाखे फोडने से मना किया तो तूझे जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने आरोपी धीरज व राकेश के खिलाफ भादसं की धारा 294, 506, 323, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button