प्रशासन गांव की ओर अभियान – जिले में साढे चारहजार हितग्राही लाभांवित

नीमच :-

प्रशासन गांव की ओर अभियान - जिले में साढे चारहजार हितग्राही लाभांवित

नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में सुशासन की दिशा में अभिनव पहल, प्रशासन गांव की और अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक ग्राम पंचायत कलस्‍टर मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाकर, हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा,राजस्‍व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागएवंस्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा साढे चार हजार हितग्राहियों को सेवाएं प्रदान कर लाभांवित किया गया है।

विशेष राजस्‍व शिविरों में2880आवेदन प्राप्‍त –586निराकृत

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सोमवार को जिले में आयोजित विशेष राजस्‍व शिविरों में कुल 2880 आवेदन प्राप्‍त हुए। इनमें से 586 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 2294 आवेदन लंबित रखे जाकर, संबंधित तहसीलदार द्वारा उनका समय सीमा में निराकरण करने की कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत नामांतरण के 629, बंटवारा के 266, सीमांकन के 54, कब्‍जा विवाद के 22, रास्‍ता विवाद के 76, खसरे नक्‍क्षे में बटांकन के 273, राजस्‍व पुलिस के मध्‍यस्‍थता संबंधी 19 आवेदन प्राप्‍त हुए है। राजस्‍व रिकार्ड मे आदेश अमल के 222, बी1 वाचन उपरांत रिकार्ड सुधार के 526 आवेदन, ग्राम आबादी के प्रस्‍ताव 38, फार्मर रजिस्‍ट्री के 224, आरओआर केवायसी के 420, नक्‍क्षे में त्रुटिसुधार के 133 आवेदन प्राप्‍त हुए है। इनमें से कुल 586 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया है।

125ईकेवायसी अपडेट, 803आवास हितग्राहियों का सत्‍यापन

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सोमवार को जिले में आयोजित शिविरों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 10 स्‍थानों पर वृहद स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया। मनरेगा के 163 हितग्राहियों की ई-केवायसी अपडेट, प्रधानमंत्री आवास के 803 हितग्राहियों का चेकर सत्‍यापन, 385 आवास हितग्राहियों की समग्र सिंडिंग, 125 हितग्राहियों की समग्र आईडी समस्‍या का समाधान, पेंशन योजना के हितग्राहियों के 48 नये आवेदन प्राप्‍त कर, उनका सत्‍यापन, शौचालय निर्माण के नवीन 74 हितग्राहियों का चिंहाकन, संबल कर्मकार के 46 नये हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। अमृत सरोवर, डगवेल, खेत तालाब , मां की बगिया के 2 कार्यो के मस्‍टर जारी कर मजदूरी की बुकिंग की गई।

726 महिलाएं एवं बच्‍चे लाभांवित

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोमवार को आयोजित शिविरों में 726 हितग्राही उपस्थित रहे, शिविर में 148 हितग्राहियों की समग्र आईडीका कार्य किया गया। लाडली लक्ष्मी योजना में शेष 12 बालिकाओं व 12 बालिकाओं की छात्रवृत्ति समस्या का निराकरण किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम प्रसव के 14 एवं द्वितीय प्रसव के 7 हितग्राहियों का चिंहाकन का निराकरण किया गया। शिविर में 175 बच्चों का शारीरिक माप सत्यापन, 69 बच्चों की अपार आईडीव 47 महिलाओं की आभा आईडीबनाई गई।जन्मजात विकृति वाले 6 बच्चों का चिन्हांकन कर, 6 बच्चो को स्वास्थ्य विभाग को रेफर किया गया। SAM श्रेणी के 7 नवीन व MAM श्रेणी 32 नवीन बच्चों का चिन्हांकन कर, एक बच्‍चें को पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर किया गया।

स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों में 308 हितग्राही लाभांवित

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा सोमवार को आयोजित शिविरों में 308 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। इनमें 124 सामान्‍य जांच, 219 की एनसीडी स्‍क्रीनिंग, 107 बच्‍चों व महिलाओं का हीमोग्‍लोबिन जांच संभावित 45 टी.बी.मरीजों की खंखार पट्टी संग्रहण एवं जांच, 70 हितग्राहियों की समग्र आईडी अपडेट, 39 आयुष्‍मान कार्ड, 39 धरती आबा कार्ड, बनाए गये है।

Related Articles

Back to top button