बहुउद्देशीय कार्यकर्ता मुकेश राठौर पर गिरी निलंबन की गाज : मामला सत्यनारायण दायमा उपचार में लापरवाही हुई उजागर

श्री सत्यनारायण दायमा पिता श्री डालसिंह दायमा (बंजारा) आयु 35 वर्ष निवासी ग्राम जोडमी पुलिस थाना रामपुरा जिला नीमच लकवाग्रस्त होने के कारण लगभग विगत 15-20 दिनों से भादवामाता परिसर में रह रहा था। श्री सत्यनारायण दायमा को दिनांक 1-9-2025 को पेशाब रूकने की समस्या हुई जिसके लिए उसके परिजन उसे उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपल्या रावजी लेकर गये पिपल्या रावजी में मौजूद श्री मुकेश कुमार राठौर पुरुष बहुउददेशिय कार्यकर्ता को दिखाया। श्री मुकेश राठोर पुरूष बहुउददेशिय कार्यकर्ता ने उक्त व्यक्ति का सामान्य चिकित्सकीय परीक्षण किया तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी / चिकित्सा अधिकारी/ सक्षम चिकित्सा अधिकारी से परामर्श किये बिना स्वविवक से अनाधिकृत रूप से श्री सत्यनारायण दायमा पिता श्री डालसिंह दायमा (बंजारा) आयु 35 वर्ष निवासी ग्राम जोड़मी पुलिस थाना रामपुरा जिला नीमच को गलत तरीके से फोलिस कैथेटर डाला। फोलिस केथेटर डालने के उपरान्त मरीज को रक्तस्त्राव होने से श्री मुकेश कुमार राठौर ने उसे जिला चिकित्सालय नीमच के लिए रेफर किया, किन्तु संबंधित मरीज गुप्ता नर्सिंग होम नीमच में उपचार हेतु गया। गुप्ता नर्सिंग होम नीमच में सर्जन व्दारा उक्त व्यक्ति के चिकित्सकीय परीक्षण में पाया कि उक्त व्यक्ति को गलत केथेटर लगाने के कारण उसके अंदरूनी अंगो (पेशाब की नली) में रप्चर (फट) हो गया। जिससे मरीज को पेशाब के रास्ते से कैथेटर लगाना संभव नहीं हुआ. अतः गुप्ता नर्सिंग होम नीमच में उक्त व्यक्ति को सुपराप्युबिक इंसीजन (बीरा) लगाकर फोलिस केथेटर डालकर पेशाब निकालने का प्रयास किया गया। उक्त प्रक्रिया के पश्चात मरीज को पेशाब के साथ साथ अत्यधिक मात्रा में रक्त स्त्राव होने लगा. चिकित्सक व्दारा रक्त स्त्राव रोकने संबंधी चिकित्सकीय प्रयासों के उपरान्त भी मरीज का रक्त स्त्राव बंद नहीं हुआ फलस्वरूप अत्यधिक रक्तस्त्राव के कारण मरीज की मृत्यु हो गई ।
इस प्रकार श्री मुकेश राठोर पुरूष बहुउददेशिय कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपल्यारावजी विकासखण्ड मनासा जिला नीमच व्दारा अनाधिकृत रूप से बिना किसी सक्षम चिकित्सा अधिकारी के परामर्श के श्री सत्यनारायण दायमा पिता श्री डालसिंह दायमा (बंजारा) आयु 35 वर्ष निवासी ग्राम जोड़मी पुलिस थाना रामपुरा जिला नीमच को गलत तरीके से केथेटर डाला गया जिसकी जटिलता के कारण श्री सत्यनारायण दायमा पिता श्री डालसिंह दायमा (बंजारा) आयु 35 वर्ष निवासी ग्राम जोड़मी पुलिस थाना रामपुरा जिला नीमच की दिनांक 2-9-2025 मृत्यु हो गई।
इस प्रकार श्री मुकेश राठोर पुरूष बहुउददेशिय कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपल्यारावजी विकासखण्ड मनासा जिला नीमच का उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण नियम) 1965 के नियम (3) (1) का उल्लंघन किया है अतः म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1965 के नियम 8 के अन्तर्गत श्री मुकेश राठोर पुरूष बहुउददेशिय कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केन्द्र पिपल्यारावजी विकासखण्ड मनासा जिला नीमच को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली जिला नीमच किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।