पंजाबी समाज भानपुरा ने उत्साह से मनाया लोहड़ी पर्व
नगर के विभिन्न कॉलोनी निवासरत समाज जनों ने अपने-अपने घरों के बाहर लोहड़ी जलाई

भानपुरा : भानपुरा में 13 जनवरी मंगलवार को पंजाबी समाज ने लोहड़ी का पर्व पूरे उत्साह और पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाया पंजाबी समाज दुर्गा माता मंदिर चौक सहित के नगर के विभिन्न कॉलोनी निवासरत समाज जनों ने अपने-अपने घरों के बाहर लोहड़ी जलाई ।
शाम ढलती ढोल नगाड़ा गीत संगीत के साथ माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया ।
अग्नि की परिक्रमा कर तिल फूल अग्नि को अर्पित की सामग्री लोगों ने लोहड़ी की अग्नि के चारों ओर परिक्रमा की ओर तिल मूंगफली व फुल्ली अग्नि में अर्पित किए ।
परंपरा के अनुसार सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई इस दौरान महिलाएं लोकगीत गाती रही और बुजुर्ग ,युवा एवं बच्चे उत्साह के साथ आयोजन में शामिल हुए ।
भांगड़ा के साथ डीजे की धुन पर युवाओं ने भांगड़ा और ढोल नृत्य कर माहौल को और भी जीवंत बना दिया लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर लोहड़ी की शुभकामनाएं दी और अपने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिआ और पारस्परिक सौहार्द का संदेश दिया ।
कार्यक्रम के दौरान पंजाबी समाज संगठन के सभी सदस्य, वरिष्ठजन मातृ शक्ति, युवा साथी मौजूद रहे।





