नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहनों को प्रधान जिला न्यायाधीश श्री राजपूत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
नीमच : –

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशएवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन तथा निर्देशन में शनिवार 13 दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत जिला एवं सभी तहसील स्तरीय न्यायालयों में आयोजित की जा रही है।
नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नगरपालिका नीमच तथा एम.पी.ई.बी.के सहयोग से तैयार प्रचार वाहनों को बुधवार को प्रधान जिला न्यायाधीश श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत ने नवीन जिला न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर जिला न्यायालय में पदस्थ सभी न्यायाधीशगण, लीगल एड डिफेंस काउंसलर उपस्थित थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने बताया, कि प्रचार वाहन जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थानीय जनता को आगामी नेशनल लोक अदालत की तिथि, महत्व एवं लाभों के बारे में माइक एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक करेंगे। वाहन विभिन्न प्रमुख चौराहों, बाजार, क्षेत्रों, ग्राम पंचायतों एवं बस स्टैंड लोक अदालत से होने वाले लाभों, जैसे समय एवं धन की बचत, शीघ्र निस्तारण, पारस्परिक समझौते के अवसर, कोर्ट फीस की वापसी आदि के बारे में जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त आमजनों को अपने राजीनामा योग्य प्रकरण, जैसे- धारा 138 एनआई एक्ट, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बिजली-पानी के बिल संबंधी विवाद, बैंक ऋण संबंधी प्रकरण, मजिस्ट्रियल ट्रायल के शमनीय प्रकरण इत्यादि- लोक अदालत में निस्तारित करवाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत में अधिकतम संख्या में प्रकरणों के सौहार्दपूर्ण निस्तारण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच ने अपील की है, कि वे अपने लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 13 दिसंबर 2025 को न्यायालय में आयोजित लोक अदालत में पहुंचकर लाभ उठाए।

