नीमच में निकली भव्य श्रीजगन्नाथ रथयात्रा, भक्तिमय माहौल में गूंजा हरिनाम संकीर्तन

नीमच में निकली भव्य श्रीजगन्नाथ रथयात्रा, भक्तिमय माहौल में गूंजा हरिनाम संकीर्तन
नीमच। शहर में आज 5 जुलाई, शनिवार को इस्कॉन मंदिर द्वारा श्रीजगन्नाथपुरी धाम की परंपरा के अनुसार भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। दोपहर 2:30 बजे “पांडु विजय” अनुष्ठान के पश्चात भगवान श्रीजगन्नाथ अपने बड़े भाई श्रीबलरामजी और बहन सुभद्रा मैया के साथ रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण को निकले। यह रथयात्रा दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर नीमच शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः दशहरा मैदान पर संपन्न हुई।इस्कॉन मंदिर द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 9:00 बजे भगवान श्रीजगन्नाथ का आगमन विशेष पंडाल में हुआ। इसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे राजभोग प्रसाद अर्पण और 12:45 बजे भव्य आरती का आयोजन किया गया। दोपहर 1:15 बजे भक्तों के लिए भगवान श्रीजगन्नाथ की विशेष कथा का आयोजन हुआ।
दोपहर 2:15 बजे भगवान रथ में विराजित हुए और 2:30 बजे से नगर भ्रमण प्रारंभ हुआ।श्रीजगन्नाथ रथयात्रा का मुख्य आकर्षण भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा मैया की दिव्य प्रतिमाएं रहीं, जो विशेष रूप से श्रीजगन्नाथपुरी धाम से निर्मित होकर लाई गई थीं। रथयात्रा में गुजरात का विश्वविख्यात राघवास बैंड अपनी मधुर धुनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करता रहा। साथ ही देश के विभिन्न प्रांतों से आए इस्कॉन भक्तगण हरिनाम संकीर्तन और कीर्तन माला के साथ भावविभोर कर देने वाले दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे।रथयात्रा दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर खाटूश्याम मंदिर, जाजू बिल्डिंग, तिलक मार्ग, बिचला गोपाल मंदिर, घंटाघर, नृसिंह मंदिर, नयाबाजार, बड़े बालाजी मंदिर, बारादरी, फव्वारा चौक, सब्जी मंडी चौराहा, कमल चौक, फोर जीरो चौराहा, विजय टाकीज चौराहा से होते हुए पुनः दशहरा मैदान पहुंचा। यात्रा के समापन पर छप्पन भोग, महाआरती एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।इस भव्य आयोजन ने नीमच शहर को भक्ति, आस्था और उल्लास से सराबोर कर दिया।