नीमच

निरोग्यम अभियान के तहत घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम- डॉक्टर पाटीदार

रामपुरा तहसील मुख्यालय पर जिला प्रशासन द्वारा 3 फरवरी से प्रारंभ हुए निरोग्यं अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सामुदायिक मांगलिक भवन रामपुरा मैं आयोजित किया गया इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल रामपुरा के डॉक्टर प्रमोद पाटीदार मुख्य नगर पालिका अधिकारी के एल सूर्यवंशी मंचासीन रहे डॉक्टर प्रमोद पाटीदार ने प्रशिक्षण के दौरान आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता cho वार्ड प्रभारी एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि निरोग्यम नीमच अभियान की तैयारियों की समीक्षा जिले में नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा सांसद एवं विधायकगणों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से 3 फरवरी 2025 से नीमच जिले में 21 दिवसीय निरोग्यम नीमच प्रारंभ किया जा रहा है। 100 दिवसीय निक्षय अभियान- निरोग्यम नीमच अभियान के तहत में शतप्रतिशत घरों का सर्वे कर स्क्रीनिंग की जावेगी और शिविर लगाकर संभावित रोगियों के एक्स रे करवाए जाएंगे। चिन्हित टी.बी. रोगियों को फूड बास्केट भी वितरित की जाएगी। सुपोषित नीमच के तहत इस अभियान में डोर-टू-डोर सर्वे कर सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों का चिन्हांकन कर जरूरतमंद बच्चों को पूरक पोषण आहार दिया जाएगा और कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करवाया जाएगा।

आरबीएसके कार्यक्रम निरोग्यम नीमच अभियान के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात विकृति वाले
बच्चों को चिन्हित करए उनका फालोअपए रेफर करए उपचार करवाया जाएगा
मिशन इंद्रधनुष- इस अभियान के तहत डोर टू डोर सर्वे करवाकर शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कर 100 फीसदी सेचुरेशन कर मिशन इंद्रधनुष में शामिल किया जाएगा।आरसीएच अभियान निरोग्यम नीमच के तहत प्रसव पूर्व जॉच से शेष रही गर्भवती महिला का शतप्रतिशत पंजीयन एवं निर्धारित 4 एएनसी (प्रसव पूर्व जॉच) करवाई जाएगी। जिससे कि हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें न्यूट्रीशन बास्केट भी वितरित की जाएगी। साथ ही गंभीर एनिमिक गर्भवती महिला को आयरन सुक्रोश का डोज दिया जावेगा।आयुष्मान भारत योजना निरोग्यम नीमच के तहत आयुष्मान पंजीयन से शेष रहे हितग्राहियों और 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी हितग्राहियों का डोर टू डोर सर्व के माध्यम से चिन्हांकन करए शेष हितग्राहियों का शतप्रतिशत पंजीयन कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य अमला घर-घर सर्वे कर संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उन्हें उपचार सुविधा एवं फूड बास्केट उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही सर्व में दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कर शेष रहे दिव्यांगों को दिव्यंगता प्रमाण पत्र एवं अन्य उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे

Related Articles

Back to top button