
*हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा*
*-रामपुरा-* हमारी संस्कृति हमारी धरोहर की भावना को चरितार्थ करते हुए नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उ.मा.वि.रामपुरा में हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख अनिल वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने प्रातः 7:00 बजे विद्यालय परिसर में एकत्रित होकर नव वर्ष का स्वागत किया कार्यक्रम की पहली कड़ी में अध्यक्ष महोदया श्रीमती लीना मिश्रा दीदी सचिव महोदय श्री विजय जी शर्मा उपाध्यक्ष महोदय श्री कैलाश जी फरक्या श्री सुरेश जी मांदलिया तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री गोविंद सिंह जी झाला ने वीणा वाहिनी मां सरस्वती, प्रणव अक्षर ओम,भारत माता, ओर गुडी़ का पूजन अर्चन दीप प्रज्वलित कर नव वर्ष का शुभारंभ किया कार्यक्रम की अगली बेला में विद्यालय समिति परिवार आचार्य परिवार द्वारा मां भारती का पूजन अर्चन व संगीतमय आरती कर मां भारती का आशीर्वाद प्राप्त किया पूजन के पश्चात उपस्थित सभी आचार्य परिवार ने संपूर्ण सृष्टि को प्रकाशवान करने वाले सूर्य देवता को जल अर्पित कर सूर्य देवता तथा मां शक्ति से संपूर्ण राष्ट्र में शांति और उन्नति के लिए प्रार्थना की आचार्य परिवार की चार टोली- यशस्वी टोली, मनस्वी टोली, ओजस्वी टोली, तेजस्वी टोली, द्वारा नगर के मुख्य मार्ग एवं दुकानों पर अभिभावक को एवं राहगीरों के ललाट पर चंदन का तिलक लगाकर नीम मिश्री का प्रसाद वितरित कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी ।।